5 Most Dangerous Aircraft Carrier: किसी भी देश की उन्नति के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर्स का योगदान बहुत अहम माना जाता है. आज हम ऐसे ही पांच विमान वाहकों के बार में बताएंगे जिसे सबसे खतरनाक माना जाता है. लेकिन, विमान वाहकों को निश्चित रूप से 'सबसे खतरनाक' के रूप में रैंक करना काफी मुश्किल है. कुछ सबसे बड़े और सबसे तकनीकी रूप से उन्नत कैरियर्स को आम तौर पर ग्लोबल लेवल पर ताकत और उनकी क्षमता की वजह से शक्तिशाली माना जाता है. तो चलिए जानते हैं...
इस लिस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत विमानवाहक पोत ( Aircraft Carrier ) यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड क्लास (सीवीएन-78) है. इसका विस्थापन ( Displacement ) 100,000 टन है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, CVN-78 में उन्नत तकनीक और विमान लॉन्च करने के लिए एक नई कैटापुल्ट सिस्टम है.
रूस का एडमिरल कुजनेत्सोव जो एकमात्र ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट कैरियर्स है, जो अपने स्टीम टर्बाइन प्रणोदन ( Turbine Propulsion ) और अलग-अलग लड़ाकू विमानों और मिसाइलों को समायोजित करने की क्षमता के लिए मशहूर है.
लिओनिंग चीन का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिसका लॉन्च 2012 में हुआ था. यह विमानवाहक पोत करीब 50 प्लेन ले जा सकता है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसमें सीआईडब्ल्यूएस और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी हैं.
आईएनएस विक्रमादित्य भारत का दूसरा विमानवाहक पोत है, जिसका डिजाइन आईएनएस विक्रांत ( INS Vikrant ) के समान है.जबकि इसकी विस्थापन क्षमता 44,500 टन है.
वहीं, आईएनएस विक्रांत भारत का लोकल लेवल पर निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिसका 2023 में लॉन्च किया जाएगा तथा यह भारत द्वारा निर्मित अब तक का सबसे बड़ा बेटलशिप भी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़