Advertisement
trendingPhotos2761614
photoDetails1hindi

General knowledge: दुनिया की 5 रहस्यमयी जगहें, जहां मंडराता है मौत का साया, पर्यटकों के लिए नो एंट्री – वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!

General knowledge: दुनिया में कुछ रहस्यमयी जगहें इतनी खतरनाक हैं कि वहां जाना मना है. जैसे ब्राजील का स्नेक आइलैंड, भारत का नॉर्थ सेंटीनल द्वीप और ऑस्ट्रेलिया का हर्ड आइलैंड. इन जगहों पर ज्वालामुखी, जहरीले सांप या आदिवासी खतरा है, इसलिए पर्यटकों का जाना पूरी तरह बैन है.

1/6

दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत, अनोखी या ऐतिहासिक हैं, लेकिन वहां जाना आम लोगों के लिए सख्त मना है.  इन जगहों पर मौत का साया हमेशा मंडराता है या वहां की परिस्थितियां इतनी खतरनाक हैं कि सरकारों को पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगानी पड़ी. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 रहस्यमयी और डरावनी जगहों के बारे में जहां "नो एंट्री."

स्नेक आइलैंड

2/6
स्नेक आइलैंड

ब्राजील में स्थित इलहा दा क्वेमादा ग्रांडे को आम भाषा में स्नेक आइलैंड कहा जाता है. यह द्वीप साओ पाउलो से लगभग 36 किलोमीटर दूर है और इसे दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है. यहां लगभग 4,000 जहरीले सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं

 

नॉर्थ सेंटीनल आइलैंड

3/6
नॉर्थ सेंटीनल आइलैंड

अंडमान द्वीपसमूह में स्थित यह द्वीप भारत की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक है. यहां रहने वाली सेंटीनली जनजाति आज भी आधुनिक दुनिया से पूरी तरह कटी हुई है. वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को देखते ही हमला कर देते हैं. हालांकि, भारत सरकार ने इस क्षेत्र को संरक्षित घोषित किया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के यहां जाने पर सख्त मनाही है.

हर्ड आइलैंड

4/6
हर्ड आइलैंड

यह द्वीप हिंद महासागर में दक्षिणी ध्रुव के करीब स्थित है और पूरी तरह से ज्वालामुखीय है. यहां स्थित बिग बेन नाम का सक्रिय ज्वालामुखी समय-समय पर फटता रहता है.

किन शी हुआन का मकबरा

5/6
किन शी हुआन का मकबरा

चीन के पहले सम्राट किन शी हुआन का मकबरा चीन के इतिहास की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक है. इस मकबरे के चारों ओर हजारों टेराकोटा सैनिकों की मूर्तियां हैं और इसके अंदर कई ट्रैप और जहर से भरे जाल होने की भी आशंका है. चीन सरकार ने यहां कोई भी खुदाई या रिसर्च करने पर रोक लगा रखी है. यह जगह पिछले 2000 वर्षों से वैसे ही संरक्षित है, जैसी पहले थी.

बैरन द्वीप

6/6
बैरन द्वीप

बैरन द्वीप भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है, जो अंडमान सागर में स्थित है. यहां इंसानों की कोई बसावट नहीं है और इस पर जाना भी खतरनाक माना जाता है. हालांकि, इसका नाम "बैरन" इसलिए पड़ा क्योंकि यहां कोई नहीं रहता और यह वीरान पड़ा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;