Advertisement
trendingPhotos2769008
photoDetails1hindi

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे 'बुजुर्ग' कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी

IPL Oldest Captains: आईपीएल 2025 के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस शिकस्त ने टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. दिल्ली को अंतिम-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी थी. टीम वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा नहीं कर पाई. मुंबई ने उसे 59 रन से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. इस मैच में दिल्ली की कप्तानी साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस ने की. उन्होंने मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया. वह आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. हम टूर्नामेंट के इतिहास के टॉप-5 उम्रदराज कप्तानों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं...

 

महेंद्र सिंह धोनी

1/5
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान हैं. उन्होंने 43 साल 317 दिन की आयु में कप्तानी की है. धोनी चेन्नई को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है. हालांकि, आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ नहीं खेल पाई.

शेन वॉर्न

2/5
शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न आईपीएल में दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान हैं. वॉर्न ने 41 साल 249 दिन की आयु में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. उन्होंने 2008 में टीम को आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन भी बनाया था.

एडम गिलक्रिस्ट

3/5
एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 41 साल 185 दिन की आयु में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी की थी. गिलक्रिस्ट इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के भी कप्तान थे. उन्होंने 2009 में टीम को चैंपियन बनाया था.

फाफ डुप्लेसिस

4/5
फाफ डुप्लेसिस

साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की. वह आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. उन्होंने 40 साल 312 दिन की आयु में टीम की कमान संभाली. डुप्लेसिस इस मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए.

राहुल द्रविड़

5/5
राहुल द्रविड़

भारत के महान खिलाड़ियों में एक राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की. उन्होंने 40 साल 133 दिन की आयु में राजस्थान का नेतृत्व किया. वह आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे उम्रदराज कप्तान हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;