अगर आप भीड़-भाड़ और शोर से दूर शांति चाहते हैं तो भारत की ये 5 जगहें तवांग, वलपाराई, लैंसडाउन, अगुंडा और संगला वैली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां आपको मिलेगा सुकून, प्रकृति का साथ और दिल-दिमाग को फिर से रिचार्ज करने का मौका.
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी को कभी न कभी ब्रेक की जरूरत होती है. जब काम का बोझ बढ़ जाए, दिमाग थक जाए और दिल सुकून मांगे, तब ज़रूरत होती है किसी ऐसी जगह की, जहां शांति हो, भीड़-भाड़ न हो और जहां सिर्फ आप हों और आपकी प्रकृति सोच हो. अगर आप भी ऐसी ही किसी जगह की तलाश में हैं तो ये 5 सुकून भरी जगहें आपकी थकान को मिटा देंगी और आपको फिर से रिचार्ज कर देंगी.
भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में बसा तवांग एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की हरी-भरी वादियां, ऊंचे पहाड़ और बौद्ध मठ आपको अंदर से शांति का अनुभव कराते हैं. तवांग मठ दुनिया के सबसे बड़े बौद्ध मठों में से एक है. यहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर हो सकता है, लेकिन यही इसकी खूबी है. आप खुद से जुड़ पाते हैं.
अगर आप चाय के बागानों, घने जंगलों और कम भीड़ वाली पहाड़ियों में समय बिताना चाहते हैं, तो वलपाराई आपके लिए बेस्ट जगह है. यह जगह कोयंबटूर से करीब 100 किमी दूर है, जहां आप न सिर्फ ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं, बल्कि हाथी और गौर जैसे वन्य जीव भी देख सकते हैं. यहां कोई भीड़ नहीं नहीं रहती है.
जब भी लोग गोवा का नाम सुनते हैं तो पार्टी और भीड़भाड़ याद आती है, लेकिन अगुंडा बीच गोवा का सबसे शांत और कम भीड़ वाला इलाका है. यहां सिर्फ लहरों की आवाज होती है. यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो समंदर के किनारे बैठकर सुकून के पल बिताना चाहते हैं.
दिल्ली या उत्तर भारत के लोगों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे लैंसडाउन है यह एक छोटा, शांत और साफ-सुथरा हिल स्टेशन है. पाइन के पेड़ों से घिरा यह शहर बहुत ही प्यारा और शांत है. यहां आप झील के किनारे टहल सकते हैं, किताब पढ़ सकते हैं या सिर्फ बैठकर पहाड़ों को दीदार कर सकते हैं.
हिमाचल की छिपी हुई इस खूबसूरत घाटी को अभी बहुत कम लोग जानते हैं. बास्पा नदी के किनारे बसा संगला वैली हरियाली, बर्फीले पहाड़ों और पारंपरिक हिमाचली संस्कृति से भरा हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़