Time Travel: समय की यात्रा और टाइम ट्रैवल को लेकर लोगों के बीच बहुत ही अलग-अलग धारणाएं हैं. इस पर कोई यकीन करता है तो कोई इसे सिर्फ एक भ्रम मात्र ही मानते हैं. आज हम आपको टाइम ट्रैवल से जुड़े कुछ अनसुने लेकिन सच्ची घटनाओं के बारे में बताएंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और इस दावे को मजबूती देती है. आइए जानते हैं उन 5 दिमाग को झकझोर देने वाले किस्सों के बारे में...
1969 में अमेरिका की सड़क पर एक चमचमाती कार दिखी जो थोड़ी पुरानी थी. उत्सुकता के कारण 2 युवक कार के बगल में गए और अंदर देखा महिला और बच्चा उसमें बैठे थे और दोनों का पहनावा 1940 के दौर का लग रहा था. जैसे ही दोनों युवक वापिस मुड़े तो कार वहां से गायब हो चुकी थी.
साल 1932 में एक फोटोग्राफर को जर्मनी के हैंबर्ग शिपयार्ड की फोटोज खींचने को भेजा गया था. वहां अचानक लड़ाकू विमान आ गए और जंग छिड़ गई और बिल्डिंग पर बम गिरना शुरु हो गया और फोटोग्राफर वहां से भाग गया और जब वापिस आया तो सब ठीक था जैसे वह समय में पीछे चले गए हों.
Hakan Nordkvist नाम के व्यक्ति ने 30 अगस्त 2006 को दावा किया कि वो खुद से भविष्य में मिलकर आया था. सिंक को ठीक करने के लिए नीचे देखा तो सुरंग नजर आई. सुरंग के अंदर जाने के बाद वह 2042 में पहुंचा जहां उसकी उम्र 72 साल थी.
ये तस्वीर काफी वायरल होती रहती है. इसमें एक व्यक्ति खड़ा है जो फोटो से काफी अलग नजर आ रहा है ये फोटो वर्चुअल म्यूजियम ऑफ कनाडा की वेबसाइट पर मिली थी. दावा किया जाता है कि फोटो 1941 की है जिसे टाइम ट्रैवलर कहा जा सकता है.
अमेरिका में एक व्यक्ति को 2003 में गिरफ्तार किया गया था वॉल स्ट्रीट में इंसाइडर ट्रेडिंग के आरोप में. उसने 800 डॉलर को 350 मिलियन डॉलर बना दिया था. पूछताछ में उसने दावा किया किया की वह 2256 से आया है. बेल मिलते ही वह हमेशा के लिए गायब हो गया.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़