Advertisement
trendingPhotos2800544
photoDetails1hindi

जब नींद में जाग उठे जोड़ों का दर्द, हाई यूरिक एसिड के इन 5 लक्षणों को भूल से भी न करें नजरअंदाज

जोड़ों का दर्द अगर नींद में अचानक जगा दे, तो यह कोई मामूली मसल्स की थकावट नहीं, बल्कि हाई यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है. लेटेस्ट लाइफस्टाइल, गलत खानपान और कम पानी पीने की आदत ने आज यूरिक एसिड की समस्या को आम बना दिया है. यह एक ऐसी स्थिति है, जो शरीर में प्यूरीन (Purine) के टूटने से बनने वाले यूरिक एसिड की मात्रा को कंट्रोल न रख पाने के कारण होती है. जब यूरिक एसिड का लेवल शरीर में बढ़ जाता है, तो यह क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा हो जाता है और खासकर रात के समय तेज़ दर्द, सूजन और जलन का कारण बनता है. डॉक्टरों के अनुसार, इसे नजरअंदाज करना आगे चलकर गठिया (Gout) जैसी गंभीर बीमारी में बदल सकता है.

1. रात में जोड़ों में तेज दर्द

1/5
1. रात में जोड़ों में तेज दर्द

अगर आपको सोते समय अचानक अंगूठे या पैर के किसी जोड़ में असहनीय दर्द होने लगे, तो यह हाई यूरिक एसिड का सबसे आम लक्षण हो सकता है. यह दर्द अक्सर एकदम तेज और चुभने वाला होता है.

2. जोड़ों में सूजन और गर्माहट

2/5
2. जोड़ों में सूजन और गर्माहट

यूरिक एसिड क्रिस्टल जमा होने से प्रभावित जोड़ सूज जाते हैं और छूने पर गर्म महसूस होते हैं. यह सूजन आमतौर पर एक ही जोड़ में होती है, लेकिन समय के साथ अन्य जोड़ों में भी फैल सकती है.

3. यूरिन में जलन या परेशानी

3/5
3. यूरिन में जलन या परेशानी

यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ लेवल किडनी पर असर डाल सकता है, जिससे यूरिन पास करते समय जलन, दर्द या बार-बार पेशाब की इच्छा हो सकती है.

4. थकान और शरीर में भारीपन

4/5
4. थकान और शरीर में भारीपन

शरीर में जब विषैले तत्व ज्यादा मात्रा में जमा हो जाते हैं, तो व्यक्ति खुद को लगातार थका हुआ महसूस करता है. यह लक्षण कई बार लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

5. भूख कम लगना और मतली

5/5
5. भूख कम लगना और मतली

हाई यूरिक एसिड का असर पाचन पर भी होता है. इसके चलते भूख कम लगना, मतली या उल्टी जैसा महसूस होना सामान्य हो सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;