Advertisement
trendingPhotos2794692
photoDetails1hindi

खानपान बदलने से पहले जानें प्रोटीन से जुड़ी ये 5 जरूरी बातें, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान!

आज के दौर में फिटनेस का ट्रेंड जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से लोग अपने खानपान में बदलाव कर रहे हैं. कोई अचानक हाई प्रोटीन डाइट शुरू कर देता है तो कोई सप्लीमेंट्स के भरोसे सेहत बनाने में जुट जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा प्रोटीन लेना हमेशा फायदेमंद नहीं होता?

1. सिर्फ मसल्स ही नहीं, हर सेल के लिए जरूरी है प्रोटीन

1/5
1. सिर्फ मसल्स ही नहीं, हर सेल के लिए जरूरी है प्रोटीन

प्रोटीन हमारे शरीर की हर कोशिका का हिस्सा है. यह त्वचा की मरम्मत करता है, इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है, हार्मोन संतुलित करता है और दिमाग के काम में भी मदद करता है. बच्चों के विकास से लेकर बुजुर्गों की मसल्स बचाने तक, हर लेवल पर इसकी भूमिका अहम है.

2. ज्यादा प्रोटीन मतलब ज्यादा सेहत नहीं

2/5
2. ज्यादा प्रोटीन मतलब ज्यादा सेहत नहीं

ज्यादा प्रोटीन शरीर में जमा नहीं होता, बल्कि किडनी पर दबाव डाल सकता है. ICMR के अनुसार, एक सामान्य वयस्क को रोज 0.8 से 1 ग्राम प्रोटीन प्रति किलोग्राम वजन की जरूरत होती है. यानी 60 किलो के व्यक्ति को लगभग 48-60 ग्राम प्रोटीन काफी है.

3. शाकाहारी भी बना सकते हैं पूरी डाइट

3/5
3. शाकाहारी भी बना सकते हैं पूरी डाइट

दाल-चावल या राजमा-रोटी जैसे कॉम्बिनेशन से शाकाहारी लोग भी सभी जरूरी अमीनो एसिड ले सकते हैं. जरूरी है कि अनाज, दाल, मेवे और बीजों को संतुलित मात्रा में लिया जाए.

4. बच्चों और टीनएजर्स को सबसे ज्यादा जरूरत

4/5
4. बच्चों और टीनएजर्स को सबसे ज्यादा जरूरत

बढ़ते बच्चों के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी है, लेकिन उनके टिफिन में अक्सर सिर्फ कार्ब्स भरे होते हैं. दूध, पनीर, अंडे, स्प्राउट्स या भुने चने जैसे आसान ऑप्शन से प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है.

5. प्रोटीन पाउडर हर किसी के लिए नहीं

5/5
5. प्रोटीन पाउडर हर किसी के लिए नहीं

प्रोटीन सप्लीमेंट्स तभी लें जब डॉक्टर की सलाह हो. इनमें छुपी शुगर और कैमिकल्स नुकसान पहुंचा सकते हैं. घर की दाल, दही, बादाम या खिचड़ी जैसे देसी ऑप्शन भी काफी ताकतवर होते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;