Advertisement
trendingPhotos2680212
photoDetails1hindi

दुनिया की 5 सबसे अमीर महिलाएं जिन्होंने रचा इतिहास, किसी का चॉकलेट का कारोबार तो किसी का फर्नीचर और कपड़ों का व्यापार

ये पांच महिलाएं न केवल दुनिया की सबसे अमीर हैं, बल्कि इन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ा योगदान भी दिया है. इन्होंने अपने कौशल और मेहनत से सफलता की नई ऊंचाइयां छुई हैं. इनकी सफलता की कहानियां दुनिया भर की महिलाओं को प्रेरित करती हैं.  

Miriam Adelson Net Worth

1/6
Miriam Adelson Net Worth

5. मिरियम एडलसन (Miriam Adelson) – 35.2 अरब डॉलर

मिरियम एडलसन दुनिया की सबसे बड़ी कैसिनो ऑपरेटिंग कंपनी "Las Vegas Sands" की प्रमुख शेयरहोल्डर हैं. उनकी कुल संपत्ति 35.2 अरब डॉलर है, जिससे वह दुनिया की 48वीं सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मिरियम का जन्म तेल अवीव, इज़राइल में हुआ था. उनके माता-पिता पोलैंड के शरणार्थी थे, जो नाजी शासन के दौरान अत्याचार से बचकर वहां पहुंचे थे. 

Abigail Johnson Net Worth

2/6
Abigail Johnson Net Worth

4. अबीगेल जॉनसन (Abigail Johnson) – 40.3 अरब डॉलर

अबीगेल जॉनसन फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स की CEO हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है. उनकी संपत्ति 40.3 अरब डॉलर है और वह दुनिया की 39वीं सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अबीगेल ने 1980 में फिडेलिटी में इंटर्न के रूप में काम करना शुरू किया, जब उनके दादा एडवर्ड जॉनसन II और पिता एडवर्ड जॉनसन III कंपनी चला रहे थे. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया और बाद में फिडेलिटी की बागडोर संभाली.

Jacqueline Badger Mars Net Worth

3/6
Jacqueline Badger Mars Net Worth

3. जैकलिन बैजर मार्स (Jacqueline Badger Mars) – 45.9 अरब डॉलर

जैकलिन बैजर मार्स दुनिया की सबसे बड़ी चॉकलेट बनाने वाली कंपनी "Mars" की सह-मालिक हैं. कंपनी M&Ms, Snickers, Milky Way, Orbit और Pedigree जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट बनाती है. जैकलिन के दादा फ्रैंक मार्स ने 1911 में अपने घर में बटरक्रीम कैंडी बनाकर कारोबार शुरू किया था, जो आगे चलकर दुनिया की सबसे बड़ी चॉकलेट कंपनियों में से एक बनी. जैकलिन अब भी कंपनी के बोर्ड में शामिल हैं.

Julia Flesher Koch Net Worth

4/6
Julia Flesher Koch Net Worth

2. जूलिया फ्लेशर कोच (Julia Flesher Koch) – 73.8 अरब डॉलर

जूलिया कोच, अमेरिका के प्रसिद्ध कारोबारी डेविड कोच की पत्नी हैं. डेविड कोच के निधन के बाद उन्हें उनकी संपत्ति विरासत में मिली. वह 73.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की 20वीं सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जूलिया का जन्म आयोवा में हुआ था, जहां उनके परिवार का फर्नीचर और कपड़ों का व्यवसाय था. उन्होंने फैशन डिजाइनर एडोल्फो सारडिना के लिए असिस्टेंट के रूप में भी काम किया.

Alice Walton Net worth

5/6
Alice Walton Net worth

1. एलिस वॉल्टन (Alice Walton) – 114 अरब डॉलर

एलिस वॉल्टन इस समय दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 114 अरब डॉलर है और वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 13वें स्थान पर हैं. एलिस, वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की बेटी हैं और उनके पास इकनॉमिक्स और फाइनेंस की डिग्री है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इक्विटी एनालिस्ट और ऑप्शंस ट्रेडर के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने 1988 में लामा नाम की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी शुरू की, जहां वह CEO रहीं.

world's richest people

6/6
world's richest people

महिलाओं ने भी बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और आज वे कई बड़े कारोबारों की कमान संभाल रही हैं. वे फाइनेंस, फैशन, ई-कॉमर्स और हेयर व स्किनकेयर जैसी अलग-अलग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं. खासतौर पर उन महिला अरबपतियों की कहानियां बेहद दिलचस्प होती हैं, जिन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में अपनी खास जगह बनाई है. आइए जानते हैं दुनिया की टॉप 5 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;