Ritu Shivpuri Shocking Transformation: साल 1993 में आई फिल्म 'आंखें' की वो हीरोइन तो आपको याद ही होगी ना जिसके पीछे गोविंदा लट्टू हो गए थे. फिल्म के गाने 'लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम तो बता' से मशहूर हुई रितु शिवपुरी वक्त के साथ-साथ काफी बदल चुकी हैं. उनकी नई तस्वीरों को देखकर आप अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे.
गोविंदा और चंकी पांडे की 'आंखें' को तो आप नहीं भूल सकते हैं. इस फिल्म में गोविंदा के अपोजिट रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रितु शिवपुरी अब काफी बदल चुकी हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर रितु शिवपुरी अब कैसी दिखती हैं? क्या करती हैं? और कहां रहती हैं? नीचे देखें रितु शिवपुरी के ट्रांसफॉर्मेशन की शॉकिंग तस्वीरें...
फिल्म 'आंखें' सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म को 6 करोड़ के बजट से बनाया गया था. फिल्म की कहानी और गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं गोविंदा और रितु शिवपुरी की केमेस्ट्री ने इस फिल्म में चार चांद ही लगा दिए थे. अब रितु 50 साल की हो चुकी हैं और पहले से और भी ज्यादा ग्लैमरस दिखने लगी हैं. सोशल मीडिया पर रितु शिवपुरी की लेटेस्ट तस्वीरें खूब वायरल होती हैं.
एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी, रितु की मां थीं. सुधा ने साल 2015 में ही अंतिम सांस ली है. वहीं एक्टर ओम शिवपुरी रितु के पिता थे.
गोविंदा वाली फिल्म आंखें के बाद रितु ने कई फिल्में की लेकिन वो पहले जैसी बात नहीं रही. रितु सही समय पर समझ गई थी कि यहां पर उनकी पारी लंबी नहीं चलने वाली है. ऐसे में 'रॉक डांसर', 'आर या पार' और 'ग्लैमर गर्ल' के फ्लॉप होने के बाद रितु रातों रात फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था.
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर रितु शिवपुरी अब क्या करती हैं? बता दें कि रितु अपने परिवार के साथ ही मुंबई में रहती हैं. यहीं पर वह ज्वेलरी डिजाइन शोकेस करती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़