Babil Khan Birthday Special: दशकों तक हिंदी सिनेमा और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी अपने पिता के नक्शेकदमों पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और चंद फिल्मों में दमदार अभिनय कर अपनी पहचान बनाई. आज बाबिल अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं और वो भी अपने पिता इरफान की तरह ही एक धुरंधर अभिनेता है, जिसका सबूत उनकी ये 4 फिल्में और 1 वेब सीरीज देखकर ही मिल जाएगा.
'कला' बाबिल खान की डेब्यू फिल्म है, जिसको अनविता दत्त ने डायरेक्ट किया और ये 2022 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी. फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी, स्वास्तिका मुखर्जी, और अमित सियाल जैसे शानदार कलाकार नजर आए. ये फिल्म 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में एक सिंगर और उसकी मां के बीच के मुश्किल रिश्तों को बखूबी दिखाती है. फिल्म में बाबिल ने एक यंग सिंगर 'जगन' का किरदार निभाया था. फिल्म को IMDb पर 7.2/10 की रेटिंग मिली है और इसे Netflix पर देख सकते हैं.
इस फिल्म को वत्सल नीलकंठन ने डायरेक्ट करिया था और ये 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें बाबिल खान ने सिद्धार्थ मेनन का किरदार निभाया और उनके साथ अमृत जयन, मेधा राणा और जूही चावला जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे. कहानी दो भाइयों की है जो अपनी मां की गैरमौजूदगी में एक पार्टी में जाने की प्लानिंग करते हैं. ये एक हल्की-फुल्की, दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसको IMDb पर 6.5/10 की रेटिंग मिली है और आप इसको Netflix पर देख सकते हैं.
ये एक दमदार वेब सीरीज है, जिसे शिव रावल ने डायरेक्ट किया और ये नवंबर 2023 को रिलीज हुई थी. इसमें बाबिल खान के साथ आर. माधवन, के. के. मेनन और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. ये सीरीज 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है और उन रेलवे कर्मचारियों की बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने हजारों लोगों की जान बचाई थी. बाबिल ने इसमें इमाद रियाज नाम के एक यंग रेलवे कर्मचारी का किरदार निभाया था. इस सीरीज को IMDb पर 8.5/10 की रेटिंग मिली है और इसे ह Netflix पर देख सकते हैं.
इस फिल्म को पूजा कौल ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी. इसमें बाबिल खान के साथ अमिताभ बच्चन, लीला सैमसन और कृति पंथ जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म 1980 के दशक की पृष्ठभूमि में एक लड़की 'राधा' की कहानी है, जो किताबों और म्यूजिक के जरिए अपनी दुनिया को समझने की कोशिश करती है. बाबिल ने इसमें सुंदर नाम के एक लड़के का किरदार निभाया है. फिल्म को IMDb पर 8.5/10 की रेटिंग मिली है, लेकिन इसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी अभी ऑफिशियल नहीं है.
'लॉग आउट' बाबिल खान की एक डिजिटल फिल्म है जो इसी साली 2025 में रिलीज हुई. इसमें उन्होंने प्रत्युष दुआ उर्फ 'प्रैटमैन' का किरदार निभाया. ये फिल्म एक यंग लड़के की कहानी है जो सोशल मीडिया और डिजिटल पहचान के बीच अपनी असली पहचान खोजने की कोशिश करता है. फिल्म को IMDb पर 7.2/10 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बाबिल के अलावा रसिका दुग्गल, गंधर्व दीवान और निमिषा नायर नजर आ रहे हैं. इसको जी5 पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़