Advertisement
trendingPhotos2803628
photoDetails1hindi

कौन है संजय कपूर की पहली बीवी? जो तीन सुपरस्टार्स को कर चुकीं डेट, इस अरबपति बिजनेसमैन की है रिश्ते में साली

Sunjay Kapur First Ex Wife: संजय कपूर की मौत के बाद उनके वारिस और उनकी बीवियों के बारे में हर कोई सर्च कर रहा है. संजय ने कपूर ने एक या दो नहीं बल्कि तीन शादियां की. पहली और दूसरी बीवी से तलाक के बाद संजय करंट वाइफ प्रिया सचदेव से हंसी खुशी जिंदगी बिता रहे थे. तभी अचानक पोलो खेलते वक्त तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. तो चलिए आज हम आपको संजय कपूर की पहली एक्स वाइफ के बारे में बताते हैं.

 

कौन है संजय कपूर की पहली एक्स वाइफ

1/6
कौन है संजय कपूर की पहली एक्स वाइफ

संजय कपूर की पहली बीवी करिश्मा कपूर नहीं बल्कि नंदिता महतानी हैं. नंदिता पेशे से फेमस फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं. इनका परिवार मुंबई और दिल्ली के हाई प्रोफाइल सर्कल से कनेक्टेड है. 

 

संजय हिंदुजा की रिश्ते में साली

2/6
संजय हिंदुजा की रिश्ते में साली

नंदिता के भाई भरत महतानी एक बड़े बिजनेसमैन हैं. इनकी शादी में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के अलावा करण जौहर जैसे कई दिग्गज सितारे शरीक हुए थे.इतना ही नहीं नंदिता की बहन की शादी अरबपति संजय हिंदुजा से हुई. यानी कि ये बिजनेसमैन संजय हिंदुजा की रिश्ते में साली लगती हैं.

नामचीन फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट

3/6
नामचीन फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट

नंदिता को ग्लैमर इंडस्ट्री में एक नामचीन हस्ती के अलावा ट्रेंड सेटर के तौर पर भी देखा जाता है. इन्होंने साल 2012 में कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्टाइल किया था. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली के लुक्स और आउटफिट्स के स्टाइल की हुई. जिसकी वजह से वो उस वक्त काफी सुर्खियों में रही थीं.

संजय से 4 साल चली शादी फिर तलाक

4/6
संजय से 4 साल चली शादी फिर तलाक

नंदिता और संजय कपूर की शादी साल 1996 में हुई थी. इन दोनों की शादी करीबन 4 साल चली और इसके बाद दोनों का तलाक 2000 में हो गया. संजय कपूर से तलाक लेने के बाद इनका नाम डिनो मोरया से जुड़ा. इन दोनों ने एक साथ मिलकर 'प्लेग्राउंड' नाम का एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च किया.

कइयों को किया डेट

5/6
कइयों को किया डेट

डिनो मोरया के अलावा नंदिता का नाम रणबीर कपूर से भी जुड़ा. दोनों के अफेयर की खबरें खूब उड़ीं.लेकिन कभी भी इन दोनों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. इनका अफेयर विद्युत जामवाल से भी रहा. यहां तक कि दोनों सगाई भी कर ली थी और बात शादी तक पहुंच गई थी. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया.

करिश्मा से है अच्छा बॉन्ड

6/6
करिश्मा से है अच्छा बॉन्ड

खास बात है कि नंदिता करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन के फंक्शन में भी स्पॉट किया गया था. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि नंदिता महतानी करिश्मा कपूर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;