This Star Obsessed with Top Actress: कुछ सितारे ऐसे होते हैं जिनकी दीवानीयत हर सीमा को पार कर जाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही सितारे के बारे में बताएंगे जो एक हीरोइन को इतना ज्यादा पसंद करने लगा था कि उसकी इस दीवानगी को देखकर हर कोई शॉक्ड था.
)
60 साल का ये सितारा इस हीरोइन का अपने कॉलेज टाइम से दीवाना था. यहां तक कि अपने कॉलेज के कमरे में चारों तरफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के पोस्टर्स चिपका दिए थे. इस सितारे का नाम रवि के चंद्रन है. जो कि एक फेमस सिनेमेटोग्राफर हैं.
)
रवि ने अपने कमरे में ये पोस्टर्स थिएटर के कट आउट बोर्ड से चुराकर और मैगजीन की कटिंग करके इकट्टठा किए थे. यहां तक कि जब भी कोई एग्जाम देने जाता था तो वो इस कमरे में आकर हसीना का आशीर्वाद भी लेता था.
)
रवि के चंद्रन ने कई सारी फिल्मों में काम किया है. जिसमें 'दिल चाहता है', 'विरासत', 'मेजर साब', 'कोई मिल गया', 'ब्लैक', 'पहेली' और 'फना' के अलावा कई और फिल्में शामिल हैं.हालांकि एक्ट्रेस के प्रति भले ही रवि की दीवानगी सारी सीमाएं पार कर चुकी थी लेकिन वो कभी भी इस हसीना से नहीं मिले. लेकिन आखिर कार इस हसीना से मुलाकात करने के उनके सपने को अनिल कपूर ने पूरा करवाया.
)
ये हसीना माधुरी दीक्षित नहीं बल्कि श्रीदेवी हैं. लेकिन, रवि चंदन को कभी भी श्रीदेवी के साथ किसी भी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला.श्रीदेवी वो सितारा थीं जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया.इनका स्क्रीन पर जलवा ऐसा था कि लोग थिएटर तक खिंचे चले आते थे और ये हर एक सीन को यादगार बना दिया करती थीं.
)
इनकी फैन फॉलोइंग भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी थी. इन्हें भारत की पहली लेडी सुपरस्टार कहा जाता था. इनका निधन, दुबई में महज 54 साल की उम्र में 2018 में हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़