Advertisement
trendingPhotos2688464
photoDetails1hindi

हॉलीवुड का वो सुपरहीरो, जिसने 90s में लगा दी थी हिट फिल्मों की लाइन, फिर आया ऐसा दौर बिखर गया सब कुछ, आज हैं 'ऑस्कर' विनर

Guess This Hollywood Superstar: फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया जितनी चकाचौंध भरी होती है अंदर से उतनी खौखली और सहस्य से भरी होती है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम सितारों को अपनी पहचान बनाने के लिए जिंदगी में एक बार तो संघर्ष जरूर करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही हॉलीवुड स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आपने 90 के दौर में कई फिल्मों में जरूर देखा होगा. वो अपने दौर के सबसे हैंडसम और शानदार कलाकारों में से एक थे, लेकिन उनकी जिंदगी एक ऐसी भी दौर आया था, जब उनका सब कुछ बिखर गया था और उन्होंने दोबारा शुरुआत की. 

90s में लगा दी थी हिट फिल्मों की लाइन

1/5
90s में लगा दी थी हिट फिल्मों की लाइन

आज हम यहां आपको एक ऐसे हॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 90 के दौर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. आज भी उनकी पुरानी फिल्मों को खूब देखा और पसंद किया जाता है. लेकिन करियर के पीक पर उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने उनकी पूरी लाइफ हिला कर रख दी थी. हालांकि, उन्होंने अपने इस डाउनफॉल से निकलकर फिर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और आज वो ऑस्कर विजेता हैं.

 

कौन है ये हॉलीवुड सुपरस्टार?

2/5
कौन है ये हॉलीवुड सुपरस्टार?

हम यहां 1968 के जन्मे ब्रेंडन फ्रेजर की बात कर रहे हैं. उनके माता-पिता कनाडा से थे, जिससे उन्हें कई देशों में सफर करने का मौका मिला और अलग-अलग संस्कृतियों से उनकी पहचान हुई. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अप्पर कनाडा कॉलेज से की और बाद में कॉर्निश कॉलेज ऑफ आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. ब्रेंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'डॉगफाइट' से की. इसके बाद उन्होंने 'एन्सिनो मैन' (1992) और 'स्कूल टाईज' (1992) जैसी फिल्मों में काम किया. 

90 के दौर में लगातार दी थी हिट फिल्में

3/5
90 के दौर में लगातार दी थी हिट फिल्में

ब्रेंडन ने अपने 34 साल के करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' (1997), 'द ममी' ट्रिलॉजी (1999-2008), 'गॉड्स एंड मॉन्स्टर्स' (1998) जैसी हिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया, जिससे उन्हें खास पहचान मिली. हालांकि, इसी दौरान उनको अपने करियर और लाइफ में डाउनफॉल का सामना करना पड़ा. ब्रेंडन की जिंदगी में वो मुश्किल दौर तब आया जब 2003 में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष फिलिप बर्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. 

डाउनफॉल को हराकर जीता ऑस्कर

4/5
डाउनफॉल को हराकर जीता ऑस्कर

उन्होंने 1998 में एक्ट्रेस आफटन स्मिथ से शादी की थी, लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया. इस घटना के बाद वे मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझने लगे. उन्हें कई सर्जरी करवानी पड़ी और मां के निधन ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया. उनको काम मिलना बंद हो गया और वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गए. हालांकि, उन्होंने इस मुश्किल दौर से कभी हार नहीं मानी. 2018 में उन्होंने दोबारा वापसी की और 2022 में 'द व्हेल' (2022) में बेहतरीन अभिनय कर ऑस्कर अवॉर्ड जीता. 

आज करोड़ों के मालिक हैं ब्रेंडन फ्रेजर

5/5
आज करोड़ों के मालिक हैं ब्रेंडन फ्रेजर

'द व्हेल' ब्रेंडन की शानदार फिल्मों मे से एक हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक मोटे गे मैन (समलैंगिक व्यक्ति) का किरदार निभाया था, जिसको खूब सराहा गया. अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग $20 मिलियन (₹165 करोड़) बताई जाती है. उनकी कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है, जिसने ये साबित किया कि मेहनत और खुद पर भरोसे से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उनके तीन बच्चे हैं ग्रिफिन आर्थर फ्रेजर, होल्डन फ्लेचर फ्रेजर और लीलैंड फ्रांसिस फ्रेजर. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;