Sharbani Mukerjee Changed Shocking Transformation: 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड फिल्म 'बॉर्डर' थी. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम हीरो और हीरोइनों को कास्ट किया गया था. लेकिन आज हम आपको इस फिल्म की ऐसी हीरोइन के बारे में बताएंगे जो सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी है. यहां तक कि इनका लुक इतना चेंज हो गया है कि फोटोज में इन्हें पहचानना भी अब मुश्किल हो जाएगा.
ये हीरोइन शरबनी मुखर्जी हैं. शरबनी ने 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी की ऑन स्क्रीन वाइफ का रोल निभाया था. इतनी बड़ी फिल्म जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बाढ़ ला दी थी. उस फिल्म की हीरोइन अब इंडस्ट्री से गायब हैं.
शरबनी का 'बॉर्डर' फिल्म में रोल काफी छोटा लेकिन इंप्रेसिव था. फिल्म में उन्होंने ऐसी बीवी का रोल निभाया था जो जंग पर गए पति का इंतजार करते हुए अपनी जिंदगी बिता देती है. 'ऐ जाते हुए लम्हों जहा ठहरों' गाने की वजह से भी वो काफी पॉपुलर हुई थीं.
'बॉर्डर' से शरबनी को पॉपुलैरिटी को खूब मिली लेकिन वो उसे भुना नहीं पाईं. खास बात है कि ये बॉलीवुड के नामचीन मुखर्जी खानदान से ताल्लुक रखती हैं. इन दोनों कजिन सिस्टर रानी मुखर्जी और काजोल आज बॉलीवुड की बिगेस्ट स्टार हैं.
शरबनी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मो में भी काम किया. लेकिन किसी भी फिल्म में वो धाक जमा नहीं पाई. लिहाजा आखिरी बार 2010 में आई मूवी Athma Kadha में दिखी थीं. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया.
हालांकि अब वो कई बार दुर्गा पूजा के दौरान रानी मुखर्जी और काजोल के साथ नजर आ जाती हैं. लेकिन समय के साथ उनके लुक में इतना ज्यादा बदलाव आ गया है कि एक नजर में आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.इस बात का सबूत एक्ट्रेस की ये फोटोज हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़