Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच जंग हो रही है. दोनों देश एक दूसरे के ऊपर हमले कर रहे हैं. ईरान की गिनती एक मुस्लिम देश में होती है. दुनिया में कुल 57 मुस्लिम देश है. आइए जानते हैं कि किन मुस्लिम देशों के पास परमाणु हथियार है.
Nuclear Weapons: इजराइल और ईरान के बीच जंग चल रही है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल, ड्रोन से हमले कर रहे हैं. हमलों की वजह से भारी तबाही मची है. ईरान ने पूरी रात इजराइल पर हमला किया तो इजराइल ने उसका पलटवार किया. इस जंग में परमाणु हथियार को लेकर भी चर्चा उठी, दुनिया में 57 मुस्लिम देश है, क्या आपको पता है कि किन- किन मुल्कों के पास हैं परमाणु हथियार है? आइए जानते हैं इसके बारे में.
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में कुल 12 हजार 241 परमाणु हथियार हैं. इसमें सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास है.
मुस्लिम देशों की बात करें तो सिर्फ पाकिस्तान एकमात्र ऐसा मुस्लिम देश है जिसके पास परमाणु हथियार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार हैं.
पाकिस्तान ने साल 1998 में परमाणु परीक्षण किया था. इसके बाद से पाकिस्तान परमाणु हथियार से संपन्न देश बन गया और इस लिस्ट में शामिल हो गया.
ईरान और सऊदी अरब, अफगानिस्तान, अल्बानिया जैसे बाकि अन्य जितने भी मुस्लिम देश हैं उनके पास परमाणु हथियार नहीं है.
ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने का कार्यक्रम है. जिसे लेकर कहा जाता है कि ये परमाणु हथियार बना सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में ईरान के पास कई यूरेनियम का भंडार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़