Guess This Top Actress: इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में तलाक की खबरें आम हो चुकी हैं. आए दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी के अलग होने की बातें सामने आती रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक टॉप एक्ट्रेस का तलाक चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि उनकी नेटवर्थ इतनी ज्यादा है कि करिश्मा कपूर, मलायका अरोड़ा और सामंथा रुथ प्रभु जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस भी उनके सामने फीकी लगती हैं. उनके तलाक की खबर से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.
)
ये एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मों में शानदार काम के लिए जानी जाती हैं, बल्कि दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी अदाकारी और खूबसूरती लोगों के दिलों में खास जगह बनाती है. हालांकि, बीते कुछ समय से वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. 20 साल की शादी के बाद अब उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है. उनके इस कदम ने फैंस को काफी दुखी कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं.
)
अब बात करते हैं कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन? हम यहां हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निकोल किडमैन की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में वो पेरिस फैशन वीक में अपनी दोनों बेटियों के साथ स्पॉट की गईं. ये उनकी शादी टूटने की खबरों के बीच पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग उनके लुक और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तलाक की खबरों के बीच भी निकोल ने खुद को काफी ग्रेसफुल तरीके से संभाला है.
)
पेरिस फैशन वीक में निकोल किडमैन का लुक काफी अलग नजर आया. उन्होंने व्हाइट कलर की ओवरसाइज्ड शर्ट और वाइड लेग जीन्स पहनी थी, जिससे उनका स्टाइल और भी निखर गया. उन्होंने हल्का मेकअप किया था और अपने लुक को मिनिमल एसेसरीज से पूरा किया. वे पनी बेटियों संडे रोज और फेथ मार्गरेट के साथ शनैल स्प्रिंग/समर 2026 शो में पहुंचीं. वहीं, वोग से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर थोड़ी नर्वस हैं, लेकिन बेटियों के साथ आने से उन्हें हिम्मत मिली.
)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोल अपने पति कीथ अर्बन से तलाक नहीं चाहती थीं. उन्होंने लंबे समय तक अपनी शादी को बचाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि फिलहाल वे अपनी बेटियों की देखभाल पर पूरा ध्यान दे रही हैं और चाहती हैं कि इस मुश्किल वक्त में परिवार एकजुट रहे. उनके करीबियों का कहना है कि निकोल अभी भी अपने रिश्ते को लेकर इमोशनल हैं, लेकिन उन्होंने मजबूरी में ये फैसला लिया. दोनों ने 2006 में शादी की थी. इससे पहले निकोल ने 1990 में टॉम क्रूज से शादी की थी.
)
हालांकि, 2001 में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने कीथ से शादी की थी. 58 साल की निकोल किडमैन दुनिया की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई अवॉर्ड जीते हैं, जिनमें 6 बार का गोल्डन ग्लोब भी शामिल है. उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 2219 करोड़ रुपये (250 मिलियन डॉलर) बताई जाती है. एक्टिंग के अलावा वे प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. अपने करियर और पर्सनल लाइफ के के उतार-चढ़ाव के बावजूद निकोल आज भी दुनिया की सबसे एलीगेंट और पावरफुल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़