Salman Khan No Makeup Look: बॉलीवुड के भाईजान को अक्सर आपने मेकअप में ही देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी इस बड़े और नामचीन सितारे को बिना मेकअप के देखा है. हाल ही में सलमान खान की बिना मेकअप लुक ऐसी फोटोज सामने आईं जिसमें पास का चेहरा कैमरे में साफ कैद हुआ. एक्टर के इस लुक को देखकर फैंस शॉक्ड रह गए. आप भी देखिए एक्टर की ये लेटेस्ट तस्वीरें.
'सिकंदर' से पहले सलमान खान छाए हुए हैं.उनकी फिल्म के आने से पहले मूवी का बज बना हुआ है. ऐसे में सलमान हाल ही में कैमरे के सामने बिना मेकअप लुक में स्पॉट हुए.
इन तस्वीरों में सलमान खान का चेहरा कैमरे के सामने के कम्पेरिजन में काफी बदला हुआ नजर आया. 60 साल के इस साल होने जा रहे सलमान खान का ये लुक मिनटों में वायरल हो गया.
फोटोज में दबंग खान ब्लैक कलर की कॉलर वाली टी-शर्ट पहने नजर आए. कान में गोल्डन कलर की बाली और सीरियस लुक फोटोज में क्लिक हो गया.
कार में बैठे सलमान खान का ये लुक देखकर सभी के होश उड़ गए. एक्टर का पास से चेहरा और उम्र का थोड़ा असर उनके चेहरे पर दिखाई दिया.
सलमान खान की 'सिकंदर' फिल्म ईद पर आने वाली है. इसमें भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म को लेकर फैंस की काफी उम्मीदें हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़