Salman Khan Why Not Married Yet: बॉलीवुड में अगर कोई मोस्ट बैचलर एक्टर है तो वो कोई और नहीं सलमान खान हैं. सलमान खान की शादी को लेकर समय-समय पर कई सवाल उठते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर सलमान ने शादी क्यों नहीं की. चलिए हम आपको इसकी असली वजह बताते हैं.
सलमान खान का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन हैं. लेकिन सालों पहले एक्टर ने उस सवाल का जवाब किया था जो उनके फैंस के दिल में हमेशा उठता रहता है. वो सवाल है कि आखिर सलमान कब शादी करेंगे. दूसरा सवाल है कि आखिर वो शादी क्यों नहीं कर रहे.
शादी के इस सवाल का जवाब सलमान खान ने साल 2018 में दे दिया था. यानी कि आज से 7 साल पहले. TiE Global Summit में भाईजान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शादी के सवाल पर जवाब दिया था. जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
सलमान खान ने अपने पेरेंट्स के चैरिटी वर्क की बात करते हुए इसी इवेंट में कहा था- 'मेरे पेरेंट्स लंबे वक्त से एक दम चुपचाप चैरिटी के काम में लगे हुए हैं. अब मैं और मेरे भाई बहन जो भी चैरिटी का काम करते हैं उसे बस एक नाम दिया गया है- बीइंग ह्यूमन.'
इसके साथ ही सलमान खान ने कहा था कि 'अक्सर लोग अपनी बेटियों की शादी के लिए 2 लाख रुपये मांगने आते हैं. लेकिन मैं उन रिक्वेस्ट को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करता. भाईजान ने इसे एक्सप्लेन करते हुए आगे कहा कि मेरे पिता की शादी का खर्चा 180 रुपये था.'
इसके बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि 'सूरज बड़जात्या शादी को ग्रैंड अफेयर बना देते हैं. जैसे 'मैंने प्यार किया' और 'हम साथ साथ है' में आपने देखा होगा. आजकल शादी एक बहुत बड़ी बात हो गई है.आप किसी की शादी करवाने में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. मैं इतना खर्च नहीं कर सकता. यही वजह है कि मैं सिंगल हूं.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़