Salman Khan At Aamir House: आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां बर्थजडे सेलिब्रेट करेंगे. जिंदगी के साठवें साल में कदम रखने से पहले आमिर खान के घर सितारों का जमावड़ा लगा. आमिर खान के घर देर रात बॉलीवुड के दबंग खान पहुंचे. टाइट सिक्योरिटी में सलमान खान जैसे ही आमिर के घर पहुंचे, तो फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गईं.
सामने आई फोटोज में सलमान खान अपनी रेंज रोवर कार से आमिर खान के घर पूरे टशन में पहुंचे. एक्टर कार में फ्रंट सीट पर बैठे किसी से फोन पर बात करते नजर आए.
एक्टर तस्वीर में व्हाइट बेस में ब्लैक कलर से प्रिटेंज शर्ट पहने नजर आए. कार में सलमान खान के साथ पीछे सीट पर उनकी सिक्योरिटी में लगे लोग बैठे हुए थे.
सलमान की कार जैसे ही आमिर खान के बांद्रा वाले घर के बाहर पहुंचीं तो सिक्योरिटी को और भी दुरुस्त कर दिया गया.
फोटोज में सलमान खान काफी सीरियस मूड में नजर आए. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के अलावा शाहरुख खान भी देर रात आमिर के घर पहुंचे.
इसके अलावा मशहूर डायरेक्टर राज कुमार संतोषी भी आमिर खान के घर के बाहर कार में बैठे नजर आए. सोशल मीडिया पर आमिर खान के घर देर रात पहुंचने वाले सितारों की फोटोज छाई हुई हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की को-प्रोड्यूस फिल्म 'लापता लेडीज' बीते साल मार्च में रिलीज हुई थी. इस कम बजट की फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़