Advertisement
trendingPhotos2953046
Hindi NewsPhotosकमाई में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं शाहरुख खान की मैनेजर, करोड़ों में उठाती सैलरी, गौरी ने डिजाइन किया आलीशान घर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
photoDetails1hindi

कमाई में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं शाहरुख खान की मैनेजर, करोड़ों में उठाती सैलरी, गौरी ने डिजाइन किया आलीशान घर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Shah Rukh Khan manager Pooja Dadlani Salary: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान न केवल सुपरस्टार बल्कि लाखों फैंस के दिलों की धड़कन है. शाहरुख खान ने अपने मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग से जबरदस्त दौलत कमाई है. लेकिन इस सफलता के पीछे एक मजबूत और स्मार्ट सोच रखने वाली शख्सियत का भी हाथ है. जो 12 सालों से किंग खान के साथ जुड़ी हुई है. 

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी

1/5
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी

Shah Rukh Khan manager Pooja Dadlani Salary: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ हमेशा एक शख्स नजर आता है. बादशाह के साथ जाने से लेकर उनके हर काम संभालने का काम उनकी मैनेजर करती हैं. दरअसल, शाहरुख की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है और दोनों का रिश्ता काफी फैमिली जैसा ही है. मैनेजर शाहरुख के बच्चों के साथ भी कई बार पूजा करती नजर आती हैं. पूजा शाहरुख के बिजनेस को काफी अच्छे से मैनेज करती हैं. 

शाहरुख की मैनेजर पूजा की करोड़ों में सैलरी

2/5
शाहरुख की मैनेजर पूजा की करोड़ों में सैलरी

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को साल के करोड़ों रुपये मिलते हैं. पूजा की सैलरी और नेटवर्थ जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पूजा न केवल शाहरुख के प्रोफेशनल फैसले बल्कि फिल्मों के प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स तक की देखरेख भी करती हैं, ताकि सब कुछ सही ढंग से चले. अब पूजा शाहरुख के परिवार का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. 

गौरी ने डिजाइन किया पूजा का घर

3/5
गौरी ने डिजाइन किया पूजा का घर

पूजा ददलानी शाहरुख खान के साथ करीब 12 सालों से साथ हैं. पूजा जितनी खूबसूरत हैं उनता ही उनका घर आलीशान और स्टाइलिश है. पूजा के घर को भी शाहरुख की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने सजाया है. चलिए आपको पूजा की सैलरी और नेटवर्थ बताते हैं. 

इतनी है पूजा ददलानी की सैलरी

4/5
इतनी है पूजा ददलानी की सैलरी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान पूजा ददलानी को सालाना 7-9 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं. वहीं साल 2025 में उनकी सैलरी 9 करोड़ से भी ज्यादा होने की उम्मीद है. पूजा की नेटवर्थ की बात करें तो 45-50 करोड़ रुपये के बीच में हैं. शाहरुख की मैनेजर पूजा की नेटवर्थ किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.

ग्लैमर की दुनिया में बड़ा नाम पूजा

5/5
ग्लैमर की दुनिया में बड़ा नाम पूजा

बता दें कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ग्लैमर की दुनिया का बड़ा नाम हैं. वह बेशक फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन उन्हें काफी लोग फॉलो करते हैं. खास बात ये है कि पूजा शाहरुख की पाई-पाई का हिसाब रखती हैं. पूजा शाहरुख के साथ करीब साल 2012 से साथ हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़