Bollywood Celebs First Holi After Wedding: होली के जश्न में आम हो या फिर खास हर कोई डूबा हुआ है. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते हैं जिनकी शादी के बाद की ये पहली होली है.
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने बीते साल 23 जून, 2024 को शादी की थी. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने इंटरफेथ शादी को लेकर खुलकर बात की. साथ ही ये भी कहा कि दोनों लोग एक दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं. ऐसे में शादी के बाद ये होली इन दोनों सेलेब्स की पहली होली है.
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने बीते साल चुपके से साल 2024 के सितंबर महीने में शादी कर ली थी. शादी के बाद इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की. जिसमें दोनों एक दूसरे संग कोजी पोज देते नजर आए. शादी के बाद इन दोनों की ये पहली होली है.
सामंथा से तलाक लेने के बाद नागा ने बीते साल 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला को अपनी वाइफ बनाया. इन दोनों ने धूम धाम से पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ एक दूसरे का हाथ थामा.शादी के बाद शोभिता की ये पहली होली है.
आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने इसी साल फरवरी में एक दूसरे से पूरे रीति-रिवाज संग सात फेरे लिए. इससे पहले ये दोनों सितारे क्रिश्चियन रिवाज से शादी कर चुके थे. शादी के बाद इन दोनों सेलेब्स की ये पहली होली है.
इसी साल 25 फरवरी को 31 साल की फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंधी थीं.प्राजक्ता और वृषांक खनाल की वेडिंग की पहली तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल काटा था.शादी के बाद इन दोनों की ये पहली होली है.
तारक मेहता शो फेम झील और आदित्य बीते साल 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे.उन्होंने अपनी शादी के सारे फंक्शन की वीडियो शेयर किए थे. जिसमें दोनों अपनी शादी को खूब एंजॉय करते नजर आए थे. शादी के बाद इन दोनों सितारों की ये पहली होली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़