Advertisement
trendingPhotos2813318
photoDetails1hindi

दम तोड़ते किडनी के 6 लक्षण, कहीं आप तो नहीं कर रहे चुपचाप बर्दाश्त, अभी करें चेक

Kidney Failure Ke Lakshan: किडनी फेलियर जिसे रेनल फेलियर भी कहा जाता है. एक सीरियस मेडिकल कंडीशन है, इसमें खून से कचरा छानने की गुर्दे की क्षमता खत्म होने लगती है. क्या आपकी किडनी भी फेल होने के कगार पर है? इसका पता आप इन 6 लक्षणों से लगा सकते हैं. 

स्किन में खुजली

1/6
स्किन में खुजली

किडनी में खराबी के कारण त्वचा रूखी और खुजलीदार हो सकती है. क्योंकि गुर्दों के ठीक तरह से काम न करने पर खून में मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स बैलेंस बिगड़ने लगता है. 

 

पेशाब में बदलाव

2/6
पेशाब में बदलाव

किडनी में खराबी के सबसे सटीक लक्षण पेशाब में नजर आते हैं. ऐसे में बार-बार पेशाब लगना, पेशाब में ब्लड आना, झागदार पेशाब जैसी समस्याओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए. 

आंखों के आसपास सूजन

3/6
आंखों के आसपास सूजन

यूरिन में प्रोटीन का होना गुर्दे के फिल्टर के डैमेज होने का शुरुआती संकेत होता है. जिससे आंखें सूजी हुई या इसके आसपास सूजन नजर आने लगता है. 

पैरों में पानी जमना

4/6
पैरों में पानी जमना

एड़ी या तलवों में पानी जमा होना इस बात का संकेत है कि आपकी किडनी सही तरह से काम नहीं कर रही है. इसके अलावा यह संकेत हार्ट डिजीज और नसों की प्रॉब्लम से भी जुड़ा है.

मांसपेशियों में ऐंठन

5/6
मांसपेशियों में ऐंठन

इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन गुर्दे की खराब फंक्शन के कारण हो सकता है. उदाहरण के लिए, कम कैल्शियम स्तर और फास्फोरस का खराब बैलेंस मांसपेशियों में ऐंठन का कारण बन सकता है.

 

बेवजह की थकान

6/6
बेवजह की थकान

किडनी में खराबी के कारण यह शरीर से टॉक्सिन नहीं निकाल पाती है, जिससे अशुध्दियों का जमाव होने लगता है. इससे लोगों को थकावट या कमजोरी महसूस हो सकती है और ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है.

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;