Advertisement
trendingPhotos2757418
photoDetails1hindi

ओरिजनल नहीं, इस बार भी सब कुछ कॉपी कर लाए आमिर खान, इस हिट फिल्म से उठाया एक-एक सीन, लगातार दे रहे फ्लॉप पे फ्लॉप

Aamir Khan Sitaare Zameen Par: 60 साल के आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.लेकिन फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च होने के बाद एक्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसकी वजह है कि इसे हॉलीवुड फिल्म की हूबहू कॉपी कहा जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि ये कौन सी फिल्म है जिसकी वजह से आमिर खान की इस फिल्म पर सवाल खड़े हो गए हैं.

आमिर खान की नई फिल्म

1/5
आमिर खान की नई फिल्म

'सितारे जमीन पर' फिल्म को बनाने में आमिर खान ने अपना काफी वक्त लगाया है. इस फिल्म की कहानी एक शराबी फुटबॉल कोच की है. जिसे पनिशमेंट के तौर पर मेंटल असाइलम भेज दिया जाता है. जहां पर उसे एक फुटबॉल टीम बनानी है जो टूनॉर्मेंट में हिस्सा लेगी.

ले आए हिट फिल्म की कॉपी

2/5
ले आए हिट फिल्म की कॉपी

आमिर खान का ट्रेलर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फिल्म के ऊपर सवाल भी उठने लगे. लोगों का कहना है कि एक्टर की ये फिल्म स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' की हूबहू कॉपी है. यहां तक कि लोग दोनों फिल्मों के सीनों का भी कम्पेरिजन करे लगे और हर सीन को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.

सीन से लेकर ड्रेस भी कर ली कर लिया कॉपी पेस्ट

3/5
सीन से लेकर ड्रेस भी कर ली कर लिया कॉपी पेस्ट

'चैंपियंस' फिल्म स्पैनिश फिल्म है जो साल 2018 में आई थी. इसी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म को इसी नाम से साल 2023 में दोबारा अंग्रेजी भाषा में बनाया गया. जिसका निर्देशन बॉबी फैरेली ने किया था.

हुई थी हिट

4/5
हुई थी हिट

2018 में आई 'चैंपियंस' फिल्म ग्लोबल हिट हुई थी. यहां तक कि इस फिल्म की अकेदमी अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन कैटेगरी में नॉमिनेट भी हुई थी. ये फिल्म ना केवल स्पैनिश भाषा में बल्कि अमेरिका में जब इसका रीमेक हुआ था तो भी जबरदस्त हिट रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पैनिश 'चैंपियंस' फिल्म का बजट  $79,617 और कलेक्शन वर्ल्डवाइड  $27,344,401 किया था.

8 साल से नहीं दी एक हिट

5/5
8 साल से नहीं दी एक हिट

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. लेकिन, बीते 8 साल से एक्टर ने कोई भी हिट नहीं दी. इनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2017 में आई 'सीक्रेट सुपरस्टार' थी. इसके बाद जो भी फिल्म की वो आते ही धड़ाम हो गई. जिसमें आखिरी फिल्म साल 2023 में आई 'लाल सिंह चड्ढा' भी है. अब देखना होगा कि इस फिल्म का क्या हाल होता है. ये फिल्म थिएटर में 20 जून, 2025 को थिएटर में आएगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;