Advertisement
trendingPhotos2681687
photoDetails1hindi

क्या है गौरी स्प्रैट में ऐसा खास,जिसके प्यार में दीवाना हुआ 60 साल का ये 'ससुर', दो बार ले चुका तलाक और तीन बच्चों का है बाप

Aamir Khan New Lady Love Gauri: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. ये बात बॉलीवुड सितारों ने कई बार साबित भी की. 60 साल की उम्र में अक्सर लोगों को आपने ये कहते सुना होगा कि 60 की उम्र में लोग सठिया जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उस सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका दिल एक बार फिर से 60 का आकड़ा टच करते ही जवान हो गया है. ये एक्टर तीन बच्चों का बाप और ससुर है. यहां तक कि दो बार तलाक भी ले चुका है. लेकिन फिर से प्यार में दीवाना हो गया है. चलिए आपको इस सितारे और उसके प्यार के बारे में बताते हैं.

कौन है ये हीरो जो 60 साल में हो गया दीवाना

1/5
कौन है ये हीरो जो 60 साल में हो गया दीवाना

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं. बीते साल बेटी आयरा खान की शादी करने के बाद ससुर बन गए आमिर खान की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दी है. इस नई लेडी लव का नाम गौरी स्प्रैट है. गौरी से आमिर ने पहली बार मीडिया को मुखातिब करवाया.

 

आमिर खान की लेडी लव गौरी

2/5
आमिर खान की लेडी लव गौरी

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन है जिसने साठ बरस में भी आमिर खान के दिल की घंटियां बजा दीं. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान गौरी को बीते 25 सालों से जानते हैं. लेकिन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार बीते 18 महीने में जगा.

कौन हैं गौरी

3/5
कौन हैं गौरी

जहां आमिर खान बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर हैं तो वहीं आमिर खान की लेडी लव फिल्मों की फैन नहीं हैं. इन्होंने आमिर की सिर्फ दो फिल्में देखी हैं. आमिर ने अपने 60वें बर्थडे पर गौरी को मीडिया से मिलवाया और उनके बारे में बताया.

 

नहीं देखती फिल्में

4/5
नहीं देखती फिल्में

आमिर ने कहा कि 'हम दोनों 25 साल से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन बीच में बातचीत नहीं हो पाई थी. मैं किसी ऐसी व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ शांति से रह सकूं और वो गौरी थीं.' वहीं गौरी ने कहा कि 'वो दयालु और देखभाल करने वाला व्यक्ति चाहती थीं.' आमिर ने कहा कि 'गौरी बेंगलुरू में पली बड़ी हैं. इन्होंने अलग तरह की फिल्में देखी हैं. इसलिए वो हिंदी फिल्में नहीं देखती हैं.'

1 बेटे की मां हैं गौरी

5/5
1 बेटे की मां हैं गौरी

गौरी रीटा स्प्रैट की बेटी हैं. जो एक सैलून की मालिक है. ज्यादातर वक्त बेंगलुरू में बिताने के बाद गौरी ने अब मुंबई में अपना सेलून ओपन किया है. जिसकी जानकारी लिंक्डइन प्रोफाइल से मिलती है. गौरी का 6 साल का बेटा है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;