Bollywood Song Ae Mere Watan Ke Logon: कुछ गाने ऐसे हैं जिन्हें सुनने के बाद दिल ही भर आता है. इन्हीं गानों में से एक गाना आज से 63 साल पुराना है. इस गाने को जब स्टेज से पहली बार गाया गया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आंखें भी भर आई थीं. ये गाना आज भी लोग अगर सुनते हैं तो खो से जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये गाना कब और कैसे हालातों में लिखा गया था.
ये गाना कोई और नहीं बल्कि ऐ मेरे वतन के लोगों है. इस गाने को 1963 में पहली बार स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दिल्ली में हुए गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में गाया था. जिसे सुनने के बाद काफी देर तक सन्नाटा पसर गया था.
ये बात उस वक्त की है जब भारत और चीन के बीच हुए दर्दनाक युद्ध को खत्म हुए दो महीने बीच चुके थे. दिल्ली का नेशनल स्टेडियम खचाखच लोगों से भरा था. इस कार्यक्रम में उस वक्त के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनके बगल में तत्कालीन राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन बैठे थे. इसमें लता मंगेशकर भी मौजूद थी.
लता दीदी स्टेज पर आईं और 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने की पक्तियां सुनाना शुरू की. जैसे ही स्वर कोकिला ने गाना गाना शुरू किया तो लता मंगेशकर का गला भर आया था. उनकी आवाज गूंज रही थी. कहा जाता है कि जब इस गाने की आखिरी लाइनें लता दीदी ने गाई तो उस वक्त नेहरू जी की आंखें भर गई थीं.
इस गीत को कवि प्रदीप ने लिखा था. जिसके लिखे जाने की कहानी भी काफी यूनीक है. दरअसल, प्रदीप ने इस गाने को भारत-चीन युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों की याद में लिखा था. इसके लिखे जाने की कहानी प्रदीप ने एक इंटरव्यू में खुद बताई थी.
ये बात 1962 के आखिरी दिनों की है. एक दिन वो मुंबई के माहिम में समंदर के किनारे यूं ही भटक रहे थे. उस वक्त देश युद्ध से गुजर रहा था. ऐसे में समंदर की लहरें उनके मन में कई तरह के विचारों की लहर ला रही थी. कभी अचानक उनके मन में कुछ शब्द आए. उन्होंने वहां पर घूम रहे एक शख्स से पेन मांगा और सिगरेट के डिब्बे पर उसे लिख दिया. वो लाइनें इस गाने की शुरुआती पंक्तियां थीं.
कुछ दिन बाद उनके पास दिल्ली के एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए गीत लिखने को कहा. उसके बाद प्रदीप ने इस गाने का संगीत तैयार करने के लिए सी. रामचंद्र से कॉन्टेक्ट किया. जिसके बाद लता जी से बात की और उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज दी. इसके बाद जब वो गाना आया तो इतिहास रच दिया. ये गाना लोगों के बीच सबसे ज्यादा मशहूर देशभक्ति वाला गाना बन गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़