Bollywood Movie 12 Hit Songs Record: बॉलीवुड फिल्मों और संगीत का रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है. इसलिए ट्रेलर से पहले फिल्म के गानों को रिलीज कर दिया जाता है. भारत में फिल्में सिर्फ कहानियों के लिए नहीं देखी जातीं, बल्कि उनके गानों के लिए भी पसंद की जाती हैं. चाहे फिल्म रोमांटिक हो या एक्शन-हॉरर से भरपूर हो बिना गानों को हर फिल्म अधूरी ही लगती है. ज्यादातर फिल्मों में 4-5 गाने सुनने तो जरूर होते हैं, लेकिन आज हम आपको उस एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 12 सुपरहिट गाने थे.
संगीत हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है और फिल्मों में इसका योगदान बहुत खास होता है. कई बार ऐसा हुआ है कि फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन उसके गानों ने दिल जीत लिया. पुराने गानों की बात करें तो आज भी लोग उन्हें उतना ही पसंद करते हैं जितना उस दौर में किया करते थे. पुराने जमाने की फिल्मों को याद करते समय सबसे पहले उनके गाने ही याद आते हैं. इसी बीच आज हम आपको उस एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 12 सुपरहिट गाने थे.
ये फिल्म अपने दौर की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, जिसको आज भी पसंद किया जाता है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसका नाम सुनते ही आज भी उसके गाने कानों में गुंजने लगते हैं. हम यहां 1960 में अधूरे प्यार की कहानी ‘मुगल-ए-आजम’ की बात कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए टोटल 20 गाने रिकॉर्ड किए गए थे, लेकिन फिल्म की लंबाई ज्यादा हो जाने की वजह से सिर्फ 12 गानों को ही फिल्म में शामिल रखा गया. इन गानों में सबसे ज्यादा फेमस 'प्यार किया तो डरना क्या' हुआ था और आज भी खूब पसंद किया जाता है.
इसके अलावा फिल्म में 'मोहे पनघट पे' और 'तेरी महफिल में' जैसे सदाबहार गाने भी शामिल हैं, जो आज भी हर पीढ़ी के लोग पसंद करते हैं. फिल्म के इन गानों को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे महान गायकों ने गाए थे. इसके अलावा कुछ गानों में शमशाद बेगम और उस्ताद बड़े गुलाम अली खान की आवाज भी सुनने को मिलती है. 'प्यार किया तो डरना क्या' के अलावा 'बेकस पे करम कीजिए' में उस्ताद बड़े गुलाम अली खान की क्लासिकल सिंगिंग सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इनको आज भी पसंद किया जाता है.
'मुगल-ए-आजम' के सभी गाने शकील बदायुनी ने लिखे थे और सभी को संगीत नौशाद ने दिया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म के कुछ गाने ऐसे भी थे, जो रिकॉर्ड तो हुए लेकिन फिल्म में नहीं आ सके. इन गानों में 'कोई ना जाने', 'जन्नत हो आई', 'मेरे दिल में आज', 'ओए यारा' और 'खुदा ने दी है' जैसे शानदार गाने शामिल हैं. ये सभी गाने भी उस समय के हिसाब से जबरदस्त हिट होते, लेकिन फिल्म की लंबाई ज्यादा हो जाने की वजह इनको हटाना पड़ा. अगर ये गाने भी फिल्म में रहते, तो इस फिल्म का रंग ही कुछ और होता.
वहीं, अगर इसकी कमाई और सफलता के बारे में बात करें तो इसका बजट उस समय लगभग 1.5 करोड़ रुपये था, जो उस जमाने के हिसाब से बहुत बीड़ रकम मानी जाती थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर आज के समय के हिसाब से देखें तो इसकी कमाई लगभग 3650 करोड़ रुपये के बराबर है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के सभी गानों को खूब पसंद किया गया था आज भी ये फिल्म हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक हैं, जिसने सफलता की नई कहानी लिखी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़