Guess This Bollywood Flop Actor: इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेस रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों तक मेहनत की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. ऐसे ही एक एक्टर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 33 साल पहले की थी. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिल पाई. आज उनका नाम इंडस्ट्री की फ्लॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जो अब इंडस्ट्री से मुंह मोड़ चुके हैं.
हम यहां अरमान कोहली की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म 23 मार्च, 1972 को मुंबई में हुआ था और आज वो अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि, उनकी इंडस्ट्री छोड़े लंबा अरसा बित चुका है, लेकिन आज भी उनकी फिल्मों को देखने बाद लोग के मन में यहीं सवाल उठता है कि आखिर वो हैं कहां. अरमान के पिता, राजकुमार कोहली हिंदी सिनेमा के एक मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक थे, जबकि उनकी मां निशी एक एक्ट्रेस थीं. अरमान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेंबूर से की, लेकिन उन्होंने 9वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
वैसे तो वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्म करियर की शुरुआत कर चुके थे. उन्होंने अपने पिता की कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया है, जिनमें 'बदले की आग' (1982) और 'राज तिलक' (1984) जैसी फिल्में शामिल हैं. यहीं से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव मिला. इसके बाद अरमान ने 1992 में अपने पिता की फिल्म 'विरोधी' से बतौर लीड हीरो डेब्यू किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया, जिनका बॉक्स ऑफिस पर यही हाल रहा.
उन्होंने 'दुश्मन जमाना' (1992), 'अनाम' (1993) और 'कहर' (1997) जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद वो 2002 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' में नजर आए, लेकिन इसको भी मिला-जुला ही रिस्पॉन्स मिला. फिर उन्होंने 2013 में 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया, जहां से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद वो 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए, जिसमें उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय को काफी पसंद किया गया था.
हालांकि, ये उनके करियर की आखिरी फिल्म थी. अरमान की पर्सनल लाइफ भी कई विवादों से जुड़ी रही. 'बिग बॉस' के दौरान उन पर सोफिया हयात के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद 2021 में उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया, जिससे उनकी इमेज पर काफी गलत असर पड़ा. इन विवादों ने उनके करियर को बर्बाद कर कर दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम ही रहे.
2023 में अरमान कोहली एक बार फिर सुर्खियों में आए, जब उनके पिता राजकुमार कोहली ने 93 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया. अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 5 से 10 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को फिल्म इंडस्ट्री से जोड़े रखा. भले ही उनकी कई फिल्में असफल रहीं, लेकिन उन्होंने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का ध्यान खींचा. लेकिन पिछले कई सालों से वो इंडस्ट्री से गायब से हो गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़