Bollywood Superhit Song: जब भी हिंदी सिनेमा में खूबसूरत अदाकाओं की बात होती है तो सबसे पहले मधुबाला का नाम सभी की जुबां पर आता है. जिन्होंने अपने छोटे से करियर में दर्जनों हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी खूबसूररती और फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी हमेशा के लिए यादगार बन गए, जो आज भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं. उनके कई सुपरहिट रोमांटिक गानों में से एक ये भी है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
हिंदी फिल्मों की जब भी हसीन और दिल जीतने वाली खूबसूरत अदाकाराओं का जिक्र होता है, तो सबसे पहले मधुबाला का नाम जरूर लिया जाता है. उन्होंने थोड़े से समय में कई शानदार फिल्में दीं और अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया. उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी बेहद पसंद किए गए, जो आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं. ऐसे ही एक प्यारे और मशहूर रोमांटिक गाने की बात आज हम आपसे करने जा रहे हैं.
हम यहां 1958 में आई फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के फेमस गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' की बात कर रहे हैं, जो आज भी लोगों को उतना ही पसंद है जितना पहले था. इस गाने में मधुबाला बारिश में भीगी हुई नजर आती हैं और उनका मासूम और शरारती अंदाज दर्शकों को बहुत लुभाता है. गाने का माहौल मजेदार और रोमांटिक है, जो उस जमाने की सादगी को दिखाता है. गाने में मधुबाला के साथ किशोर कुमार की केमिस्ट्र्री नजर आई थी, जिसने सभी का दिल जीत लिया था.
आज भी ये गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था, जिनकी आवाज इसमें बहुत ही चुलबुली और दिलकश लगती है. गाने को म्यूजिक एस.डी. बर्मन ने दिया था, जिनकी धुनों ने गाने को और भी खास बना दिया. इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे, जिनके शब्द सीधे दिल को छू जाते हैं. इन तीनों की मेहनत और टैलेंट से ये गाना बना, जो आज तक लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है. चाहे धुन हो या लिरिक्स, सब कुछ इतने अच्छे से जुड़ा है कि ये गाना बार-बार सुनने का मन करता है.
50 के दशक में ये गाना बहुत बड़ा हिट था और लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ था. रेडियो पर भी इसे खूब बजाया जाता था. मधुबाला और किशोर कुमार की जोड़ी और गाने का मस्ती भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. आज भी जब रेट्रो गानों की बात होती है, तो इस गाने का नाम जरूर लिया जाता है. सोशल मीडिया पर इसके रील्स और कवर वर्जन आज की पीढ़ी भी बनाती है. ये गाना पुराने जमाने की यादों को ताजा करता है और नए दौर में भी उतना ही पसंद किया जाता है, जिसका 67 साल पहले किया गया था.
वहीं, फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' की बात करें तो इसका निर्देशन सत्येन बोस ने किया था. इस फिल्म में किशोर कुमार, मधुबाला, अनूप कुमार और अशोक कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी तीन भाइयों और एक प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित थी, जिसमें कॉमेडी और रोमांस दोनों शामिल थे. इस फिल्म का बजट करीब 40 लाख था, जो उस समय एक बड़ी रकम मानी जाती थी. फिल्म ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे ये 1958 की सुपरहिट फिल्म थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़