ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. वह वक्त था जब वह एक समय पर एक ही फिल्म में काम किया करते थे और अपना 100 पर्सेंट इस फिल्म को दे देते थे.
जहां एक ओर दिलीप साहब ने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्में दीं, वहीं उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को ठुकराया भी जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ऐसा ही कुछ उन्होंने गुरुदत्त की एक फिल्म के साथ किया था. कहते हैं कि इस फिल्म को उन्होंने फीस के कारण ठुकरा दिया. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं 1957 में आई फिल्म 'प्यासा' के बारे में.
'प्यासा' में वहीदा रहमान, माला सिन्हा और जॉनी वॉकर जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा गया था. वहीं, फिल्म का लीड रोल था 'कवि विजय' का, डायरेक्टर गुरु दत्त चाहते कि इस रोल के साथ सिर्फ ट्रेडजी किंग दिलीप कुमार ही इंसाफ कर सकते हैं. बस फिर क्या था वह इसका ऑफर लेकर दिलीप साहब के पहुंच गए और उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाई. दिलीप कुमार को भी कहानी बेहद पसंद आ गई और उन्होंने इसके लिए तुरंत हांमी भी भर दी.
दिलीप कुमार ने 'प्यासा' के लिए डेढ़ लाख रुपये फीस की मांग की, लेकिन उस समय गुरुदत्त को यह एक बड़ी रकम लगी. ऐसे में उन्होंने दिलीप साहब से कुछ फीस कम करने के लिए कहा. इस पर एक्टर ने उनसे कहा कि वो एक काम कर फिल्म बनाकर उन्हें दे दें और वह इसे डिस्ट्रीब्यूट कर लेंगे. इससे उनका खर्चा भी बच जाएगा. हालांकि, गुरुदत्त को उनकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने दिलीप कुमार जवाब देते हुए कहा, 'मैं आपके पास फिल्म बेचने के लिए नहीं आया. मैं चाहता हूं कि आप मेरी फिल्म में सिर्फ एक्टर के तौर पर ही काम करें.'
दिलीप कुमार को भी गुरुदत्त का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. हालांकि, उन्होंने उस वक्त तो उनसे कुछ नहीं कहा और फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद फिल्म का मुहूर्त शॉट तैयार किया गया. सभी दिलीप साहब का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह शूटिंग पर नहीं आए. गुरुदत्त को पता चला कि उस वक्त वह उसी परिसर में BR चोपड़ा के दफ्तर में बैठे हैं और फिल्म 'नया दौर' की स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं.
यहां 'प्यासा' के मुहूर्त का वक्त निकल चुका था. दिलीप कुमार ने कहा था कि वह 10 मिनट में आ जाएंगे, लेकिन वो नहीं आए. उनकी इस हरकत पर गुरुदत्त गुस्से से आग बबूला हो गए और फिल्म में हीरो का रोल खुद ही करने की ठान ली. उन्होंने वहीदा रहमान के अपोजिट बहुत खूबसूरती से अपनी भूमिका को पेश किया. जब 'प्यासा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो यह सीधा दर्शकों के दिलों में उतर गई. कहते हैं कि ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बनी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़