Advertisement
trendingPhotos2752671
photoDetails1hindi

वो 7 बॉलीवुड फिल्में, जिनमें मां के लाड़-प्यार और बलिदान की कहानी ले आएगी आंखों में पानी, ‘मदर्स डे’ पर जरूर देखें

Mother’s Day Bollywood Movie: ‘मदर्स डे’ आ गया है. उसके साथ सोने पर सुहागा ये है कि आज रविवार भी है तो आप अपनी मां के साथ पूरा दिन अच्छे से बिता सकते हैं. इसी खास मौके को और खास बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ बेहद खास फिल्में लेकर आए हैं, जिनको आप अपनी मां के साथ बैठकर देख सकते हैं और कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं है तो. इन फिल्मों की कहानी आपके दिल में बस जाएंगी. 

इंग्लिश विंग्लिश (2012)

1/7
इंग्लिश विंग्लिश (2012)

‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी ने एक आम हाउसवाइफ और मां किरदार निभाया है, जो अंग्रेजी ना आने की वजह से अपने ही परिवार में अनकंफर्टेबल महसूस करती है. जब वो न्यूयॉर्क जाती है, तो वहां अंग्रेजी सीखने की क्लास में जाती है और अपना कॉन्फिडेंस वापस पाती है. ये फिल्म दिखाती है कि किसी भी उम्र में एक मां खुद को बदल सकती है. श्रीदेवी की एक्टिंग फिल्म की जान है. सादगी भरी इस मोटिवेशनल कहानी को आप प्रामइ वीडियो पर देख सकते हैं. 

निल बटे सन्नाटा (2016)

2/7
निल बटे सन्नाटा (2016)

‘निल बटे सन्नाटा’ एक बेहद इमोशनल और इंस्पिरेशनल फिल्म है, जिसमें स्वरा भास्कर ने एक मां का रोल निभाया है. वे एक हाउस हेल्प है जो चाहती है कि उसकी बेटी पढ़-लिखकर आगे बढ़े. जब बेटी पढ़ाई में ध्यान नहीं देती, तो मां खुद उसके स्कूल में दाखिला ले लेती है ताकि उसे मोटिवेट कर सके. ये फिल्म दिखाती है कि सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और रत्ना पाठक भी अहम रोल में हैं. इसे Netflix पर देखा जा सकता है. 

सीक्रेट सुपरस्टार (2017)

3/7
सीक्रेट सुपरस्टार (2017)

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक टीनएज लड़की की कहानी है, जो सिंगर बनने का सपना देखती है लेकिन उसका पिता बहुत सख्त होते हैं. अपनी मां की मदद से वो यूट्यूब पर नकाब पहनकर गाने डालती है और धीरे-धीरे मशहूर हो जाती है. जायरा वसीम ने सीक्रेट सुपरस्टार का रोल निभाया है और आमिर खान ने एक अतरंगी म्यूजिक प्रोड्यूसर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म दिखाती है कि कैसे एक मां अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के कुछ भी कर सकते हैं. इसको Netflix पर देख सकते हैं.

मॉम (2017)

4/7
मॉम (2017)

2017 में आई ‘मॉम’ भी एक बेहद इमोशनल थ्रिलर फिल्म है जिसमें श्रीदेवी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपनी सौतेली बेटी के साथ अन्याय होने पर खुद उसका बदला लेती है, क्योंकि कानून उसे इंसाफ नहीं दिला पाता. वो फिर वो खुद इंसाफ दिलाने की राह पर निकल पड़ती है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना जैसे शानदार कलाकार भी हैं. ये कहानी दिखाती है कि एक मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ये फिल्म Zee5 पर देख सकते हैं.

हेलीकॉप्टर ईला (2018)

5/7
हेलीकॉप्टर ईला (2018)

‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं, जो अपने बेटे की परवरिश में इतना डूब जाती हैं कि अपने करियर को भी छोड़ देती हैं. जब उसे लगता है कि बेटा उससे दूर हो रहा है, तो वो उसी कॉलेज में दाखिला लेती है, ताकि बेटे के साथ समय बिता सके. ये फिल्म मां-बेटे के रिश्ते को मजेदार और इमोशनल अंदाज में दिखाती है. रिद्धि सेन और नेहा धूपिया ने भी बढ़िया अभिनय किया है. ये फिल्म प्रामइ वीडियो पर देख सकते हैं. 

मिमी (2021)

6/7
मिमी (2021)

‘मिमी’ एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें कृति सेनन ने मिमी का किरदार निभाया है. वो एक यंग लड़की है जो हीराइन बनना चाहती है और पैसे के लिए सरोगेसी कराने को तैयार होती है. लेकिन जब विदेशी कपल बच्चे को अपनाने से मना कर देता है, तो मिमी खुद बच्चे को पालने का फैसला करती है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और साई तम्हणकर ने भी शानदार अभिनय किया है. ये फिल्म मां की ममता और बलिदान को बेहद प्यारे अंदाज में दिखाती है. इसे Netflix पर देख सकते हैं. 

मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे (2023)

7/7
मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे (2023)

‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है, जिसमें रानी मुखर्जी ने एक मां का दमदार किरदार निभाया है. कहानी एक भारतीय मां की है, जो नॉर्वे सरकार से अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है. ये फिल्म मां के संघर्ष, हिम्मत और ममता को खूबसूरती से दिखाती है. इसमें नीना गुप्ता और जिम सरभ भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म भावनाओं से भरी हुई है और इस Zee5 पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;