Advertisement
trendingPhotos2752723
photoDetails1hindi

‘मदर्स डे’ के वो 7 बेहतरीन गाने, जो आपकी मां के चेहरे पर ले आएंगे मुस्कान, बार-बार सुनने पर हो जाएंगे मजबूर

Mother’s Day 7 Bollywood Songs: मां हमेशा से बिना शर्त प्यार, हिम्मत और त्याग की मिसाल रही हैं. इस रविवार, 11 मई का दिन और भी खास होने वाला है क्योंकि आज के दिन 'मदर्स डे' मनाया जा रहा है. ये दिन मां के अनगिनत बलिदानों और बच्चों की भलाई के लिए किए गए उनके हर छोटी-बड़ी कोशिशों को सलाम करने का मौका है. इस दिन बच्चे कोशिश करते हैं कि मां के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, उन्हें तोहफे या खास चीजों से खुश कर सकते. आज हम आपको यहां कुछ दिल को छू जाने वाले गाने बता रहे हैं, जो आपकी मां के चेहरे पर स्माइल ले आएंगे.

1/8

ऐसा क्यू मां (नीरजा)

2/8
ऐसा क्यू मां (नीरजा)

'नीरजा' फिल्म का गाना 'ऐसा क्यों मां' मां-बेटी के रिश्ते को बहुत प्यारे ढंग से दिखाता है. इस गाने की शुरुआत में जो शब्द सुनाई देते हैं, वो हमें बचपन की याद दिलाते हैं. सोनम कपूर और शबाना आजमी इस फिल्म में मां-बेटी के किरदार में नजर आ रहे हैं. गाना सुनते ही दिल भर आता है और मां की ममता का एहसास गहराई से होता है. ये गाना मदर्स डे को और ज्यादा खास बनाता है, जिसको हर कोई बेहद पसंद करता है.

 

लुका छुपी (रंग दे बसंती)

3/8
लुका छुपी (रंग दे बसंती)

'रंग दे बसंती' फिल्म का गाना 'लुका छुपी' बहुत ही इमोशनल गाना है, लेकिन मां को समर्पित गानों में ये हमेशा खास रहा है. इसे लता मंगेशकर और ए. आर. रहमान ने गाया है और प्रसून जोशी ने लिखा है. इस गाने में एक मां की उस पीड़ा को दिखाया गया है, जब वो अपने बेटे के बिना अधूरी महसूस करती है. ये गाना सुनकर आंखें नम हो जाती हैं और मां के प्यार की गहराई को समझा जा सकता है. मदर्स डे पर ये गाना और भी खास हो जाता है.

मां (तारे जमीन पर)

4/8
मां (तारे जमीन पर)

'तारे जमीन पर' फिल्म का गाना 'मां' हर बच्चे के दिल को छू जाता है. जब माता-पिता अपने बच्चे की काबिलियत पर भरोसा नहीं करते, तो वो अकेला महसूस करता है. यही इमोशन इस गाने में बहुत खूबसूरती से दिखाई गई है. शंकर महादेवन की आवाज और प्रसून जोशी के शब्द इस गाने को बेहद खास बनाते हैं. मां-बच्चे का रिश्ता इससे बेहतर किसी और गाने में शायद ही दिखाया गया हो. आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है. 

मेरी प्यारी अम्मी (सीक्रेट सुपरस्टार)

5/8
मेरी प्यारी अम्मी (सीक्रेट सुपरस्टार)

'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म की 'मेरी प्यारी अम्मी' में मां-बेटी के मजबूत रिश्ते को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. ये कहानी उस बेटी की है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है, लेकिन उसका पिता उसकी राह में रुकावट बनता है. ऐसे में उसकी मां उसका साथ देती है. कौसर मुनीर के लिखे इस गाने में मां की ताकत, ममता और बेटी के संघर्ष की झलक मिलती है. ये गाना सुनकर हर बेटी अपनी मां को और करीब महसूस करती है. 

मम्मा (दसविदानिया)

6/8
मम्मा (दसविदानिया)

फिल्म 'दसविदानिया' का गाना 'मम्मा' भी एक बहुत ही इमोशनल गाना है, जिसमें एक बेटा, जिसे पता चलता है कि उसके पास सिर्फ तीन महीने का समय है, अपनी मां को ये बताता है कि वो उससे कितना प्यार करता है. ये गाना दिल को छू जाता है और मां के लिए हमारे मन में जो भावनाएं हैं, उन्हें और भी गहरा कर देता है. मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए ये गाना एकदम सही है, जो आज भी सुनने में बहुत खूबसूरत लगता है. 

तू कितनी अच्छी है (राजा और रंक)

7/8
तू कितनी अच्छी है (राजा और रंक)

'राजा और रंक' फिल्म का गाना 'तू कितनी अच्छी है' को सुनकर बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है और इसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया हैय आनंद बख्शी के प्यारे शब्द इस गाने को और भी इमोशनल बना देते हैं. गाने में मां के त्याग, ममता और निश्छल प्यार को बड़े खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. ये गाना हर उम्र के लोगों को पसंद आता है और मदर्स डे की प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए. 

तेरी उंगली पकड़ के चला (लाडला)

8/8
तेरी उंगली पकड़ के चला (लाडला)

फिल्म 'लाडला' का गाना 'तेरी उंगली पकड़ के चला' मां-बेटे के प्यार को बड़े सादे और दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाता है. इसमें एक बेटा अपनी मां के साथ बिताए पलों को याद करता है और उसकी अहमियत को महसूस करता है. फरीदा जलाल इस गाने में मां के किरदार में हैं, जिन्हें हमेशा मां की भूमिकाओं में देखा जाता है. ये गाना आज भी लोगों को फेवरेट है, जो हमें ये सिखाता है कि मां का साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;