Advertisement
trendingPhotos2767603
photoDetails1hindi

कनाडा की मौत की नदी; जहां मिला हड्डियों का समंदर, करोड़ों साल पहले हुई थी ये अनहोनी

Dinosaur Grave: कनाडा में शोधकर्ताओं के हाथ करोड़ों साल पुरानी डायनासोर की सामूहिक कब्र मिली है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

1/6

अल्बर्ट में जीवाश्म स्थलअल्बर्टा के पाइपस्टोन क्रीक को डायनासोर के कब्रिस्तान के रूप में जाना जाता है. यहां पर काफी संख्या में डायनासोर की हड्डियां हैं ये लगभग 1 किमी तक फैली हुई है. इसे लेकर कहा जा रहा अगर इसे खोदा गया तो जीवाश्मों की एक बड़ी खोज हो सकती है.

2/6

यहां पर डायनासोर पचिरिनोसॉरस के अवशेष भी मिले हैं. शोधकर्ताओं ने मानना है कि अभी जो अवशेष देखे गए हैं वो जीवाश्मों से बिल्कुल अलग हैं. उन्हें देखने पर ऐसे लगता है कि जैसे ये कसकर पैक किए गए हैं कि हड्डियाँ एक-दूसरे के ऊपर रखी हुई हैं.

3/6

 

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर प्रोफेसर एमिली बामफोर्थ ने कहा कि पसलियां या कूल्हे की हड्डियां आसानी से पहचानी जा सकती हैं. हालांकि अन्य हड्डियां शोध का विषय बनी हुई हैं. 

4/6

 

हालांकि पाइपस्टोन क्रीक रहस्य का विषय बना हुआ है. प्रोफेसर एमिली बामफोर्थ का मानना है कि तब एक भयंकर बाढ़ आई थी. जिसने 73 मिलियन वर्ष पहले डायनासोरों के प्रवासी झुंड को मिटा दिया था.

5/6

 

पाइपस्टोन क्रीक की सभी हड्डियां काफी रहस्यमयी है. इसे देखने के बाद यह एक ही समय की लगती हैं.  इस दुर्लभ घटना को लेकर वैज्ञानिक डायनासोर के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में है. इन हड्डियों से उनके उम्र, आकार और व्यवहार के बारे में जानकारी मिलती है.

6/6

 

अब तक केवल एक टेनिस-कोर्ट के आकार के क्षेत्र की खुदाई की गई है. खुदाई के बाद 8,000 से अधिक हड्डियों को  सूचीबद्ध किया गया है, शोधकर्ताओं का मानना ​​​​है कि यह सिर्फ शुरुआत है. पाइपस्टोन क्रीक को अब मौत की नदी के नाम से भी जाना जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;