Advertisement
trendingPhotos2756749
photoDetails1hindi

76 साल पुरानी वो फिल्म, देखते ही खड़े हो गए थे लोगों के रोंगटे, गानों ने उड़ा दिए थे होश, बॉलीवुड की पहली हॉरर मूवी

India First Horror Movie: इन दिनों फिल्में देखने वाले शौकीन लोगों को हॉरर फिल्में काफी पसंद आ रही हैं. लोगों में इस वक्त हॉरर फिल्में देखने का क्रेज है. लेकिन आज हम आपको भारत की पहली हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. तो चलिए जानते हैं यह फिल्म कब आई थी और इसमें किसने भूत का किरदार निभाया था. 
 

हिंदी सिनेमा में रिलीज हुई पहली हॉरर फिल्म

1/5
हिंदी सिनेमा में रिलीज हुई पहली हॉरर फिल्म

India First Horror Movie: इन दिनों फिल्में देखने वाले शौकीन के लिए भरपूर कंटेंट है. लोगों में आजकल हॉरर फिल्में देखने का क्रेज भी काफी ज्यादा बढ़ा है. फिल्मों की दुनिया में हॉरर का अपना एक अलग ही अंदाज है. हॉरर फिल्में जहां एक ओर डराती भी हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसे काफी पसंद भी किया जाता हैं. लेकिन क्या आप भारत की पहली हॉरर फिल्म के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं. 

फिल्म 'महल'

2/5
फिल्म 'महल'

दरअसल, भारत में पहली हॉरर फिल्म साल 1949 में आई थी. इसका नाम 'महल' था. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब डराया था और दिल दहला दिया था. यह फिल्म करीब 40 दशक पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का कमल अमरोही ने निर्देशित की थी और यह अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म ने दर्शकों को भूतों से रूबरू कराया था.  

फिल्म की कहानी

3/5
फिल्म की कहानी

वहीं फिल्म में अशोक कुमार और 15 साल की मधुबाला लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी अशोक कुमार के किरदार के ईद-गिर्द ही घूमती रहती हैं, जो एक बहुत पुरानी हवेली में रहने जाते हैं. वहीं उनकी मुलाकात रहस्यमयी औरत मधुबाला के किरदार से होती है. वो औरत खुद को अशोक कुमार की पिछले जन्म की प्रेमिका बताती है. धीरे-धीरे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती रहती है. 

बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई

4/5
बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई

इस फिल्म को बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था और यह उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया था. बताया जाता है कि उस समय फिल्म महल को 12 लाख रुपये में बनाया गया था और उसने 1 से 2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के लिए काफी जबरदस्त सेट बनाया गया था. 

दर्शकों ने किया काफी पसंद

5/5
दर्शकों ने किया काफी पसंद

उस दौर में अशोक कुमार और मधुबाला की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था. उस दौर की फिल्मों के गानों को आज भी क्लासिक माना जाता है. यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रखेगी. हॉरर फिल्म 'महल' ने ही भारतीय सिनेमा में हॉरर कंटेंट की नींव रखी और फिर इसके बाद कई हॉरर फिल्में आईं. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा आज भी पसंद किया जाता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;