Guess This Actress: आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंडस्ट्री में 65 साल तक राज किया.ये अब 78 साल की हैं और उनकी एक्टिंग की लोग आज भी तारीफ करते हैं. लेकिन,एक्टिंग का सपना इनका खुद का नहीं था. वैसे तो ये कई सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन, इनकी फिल्मों में आने की कहानी ऐसी है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड में सालों साल सपोर्टिंग रोल से लोगों को इंप्रेस करने वाली अरुणा ईरानी हैं. अरुणा का जन्म जिस परिवार में हुआ था तो उन्हें मिलाकर कुल 8 भाई बहन थे. सारे भाई-बहनों के बीच वो सबसे बड़ी थीं.
इनके पिता को जुए की लत थी. जिसकी वजह से परिवार को चलाने और भाई बहनों को पालने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर थी.लिहाजा, महज 9 साल की उम्र में इन्होंने फाइनेंशियल प्रेशर की वजह से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'हम लोग बहुत गरीब थे लेकिन, हम लोगों को कभी भी इस तरह का एहसास नहीं हुआ.हम लोग अपनी ही दुनिया में थे. इसीलिए जो बचपन होता है वो हमेशा बेहतरीन होता है. अगर आपके पास बहुत पैसा होता है तो आपको इस बात का एहसास नहीं होता कि आपके पास कितना है. अगर आपको पास कुछ नहीं होता है तो आपको किसी चीज की कोई कमी नहीं खलती. हम तो बस यही चाहते थे कि हमारा पेट किसी तरह से भर जाए.'
एक्ट्रेस के पिता ज्यादातर बीमार रहते थे.इसीलिए उनकी मां किसी तरह मैनेज करके घर चलाती थीं. कुछ दिन तो हम सिर्फ सादे चावल खाकर गुजारा करते थए. लेकिन हमने कभी शिकायत नहीं की. जो मिलता था वो खा लेते थे और सो जाते थे.
9 साल की उम्र में भाई बहनों को पालने की जिम्मेदारी उठा ली थी. जब मैं काम करती तो हर कोई ये पूछता था कि क्या मैं उसके साथ कॉफी पीने चलूंगी. आपको पता है कि वो क्या चाहते थे. तब एक्ट्रेस जवाब में कहती थी कि वो कॉफी नहीं पीतीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो अपने आप अब पीछे देखती हैं तो खुद को एक अनपढ़ महिला पाती हैं. लेकिन तब भी मैं ने काफी सर्वाइव किया. आजकल तो हर लड़की पढ़ती है. लेकिन हमारे जमाने में पूछा जाता था कि पढ़ना क्यों है? महिलाएं को आखिर में खाना ही बनाना है. हम लोगों के पिता ने हमें नहीं पढ़ाया. जबरदस्त किसी तरह से पांचवी या छठी क्लास तक पढ़ी. उस वक्त महिलाओं को इतना पढ़ाया जाता था कि वो घर के कामकाज में मदद कर सकें.
अरुणा ईरानी के पिता ड्रामा कंपनी चलाते थे.उसी में इन्हें बतौर बैकअप एक्टर इस्तेमाल किया जाता था. पिता मरने के कगार पर थे. हम लोगों के घर को सील कर दिया गया. हम लोगों को बिल्कुल भी नहीं पता था कि कैसे उधार चुकाएंगे जो करीबन 8 से 8.5 लाख था. उस वक्त एक्ट्रेस महज 20 साल की थीं. किसी तरह से फिल्मों में लगातार काम किया और सारा उधार चुकाया.
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता को हमेशा इस चीज का बुरा लगता था कि मैं घर में सबसे बड़ी हूं और लड़का नहीं, बल्कि लड़की हूं. उन्हें लगता था कि अगर मैं लड़का होती तो मैं अपने भाई बहन मां चाचा और उनके बच्चों की देखभाल कर पाती. लेकिन जिस दिन मेरे पिता की मौत हुई वो मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट मोमेंट था. उन्होंने कहा था कि आज मुझे तुम पर गर्व होता है. अरुण मेरा बेटा है बेटी नहीं.
अरुणा ईरानी ने फिल्म मेकर कुकु कोहली से शादी की. हालांकि इन दोनों के बच्चे नहीं है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनकी शादी हुई तो उस वक्त 40 की थीं.आपको बता दें, इन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिसमें ये दिल आशिकाना, बुलंदी, सेंसर, जुल्मी, दो आंख बारह हाथ के अलावा कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़