Advertisement
trendingPhotos2687832
photoDetails1hindi

वो इंटीमेट सीन, जिसमें विलेन ने पार कर दी थी दरिंदगी की हद,टॉप एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

Villain Torcher Actress: बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में ऐसा ट्रेंड था कि कुछ विलेन फिल्मों में इंटीमेट सीन के लिए काफी फेमस हो गए थे. यानी कि इनके नाम के आगे खूंखार और खतरनाक का टैग लग गया था. ऐसे में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हिंदी सिनेमाजगत के उस वक्त के बिगेस्ट विलेन ने ऐसा सीन ठेले पर हीरोइन के साथ फिल्माया की उसकी हालत ही बुरी हो गई थी. चलिए आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं.

वो छेड़छाड़ वाला सीन

1/5
वो छेड़छाड़ वाला सीन

ये विलेन कोई और नहीं बल्कि रंजीत हैं. 83 साल के रंजीत ने हाल ही में 'प्रेम प्रतिज्ञा' फिल्म में फिल्माए गए सीन को लेकर कई बातें बताईं. मूवी में रंजीत को फिल्म की लीड हीरोइन के साथ छेड़छाड़ वाला सीन शूट करना था. 

 

लीड एक्ट्रेस का बुरा हाल

2/5
लीड एक्ट्रेस का बुरा हाल

लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उस वक्त हीरोइन का बुरा हाल हो गया था. वो काफी घबरा गई थीं. ये हीरोइन माधुरी दीक्षित थीं, जो उस वक्त फिल्मों में नई-नई आई थीं. 

इमेज से घबरा गई थीं हीरोइन

3/5
इमेज से घबरा गई थीं हीरोइन

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने कहा कि इस सीन को सुनते ही माधुरी काफी डर गई थीं. उस वक्त मेरी छवि फिल्मों में एक निर्दयी, हत्यारे और घटिया विलेन की हुआ करती थी. लड़के और लड़कियां मुझसे डरते थे.माधुरी को मेरी फिल्मों को लेकर पता था तो वो मेरी फिल्मों के द्वारा जो बनी इमेज थी वो जानती थीं. 

 

इंटीमेट सीन ने उड़ा दिए थे होश

4/5
इंटीमेट सीन ने उड़ा दिए थे होश

रंजीत ने कहा कि सीन ऐसा था कि मुझे उनके साथ गाड़ी पर छेड़छाड़ करनी थी. मैं अपने दूसरे शूट की जल्दी में था और मुझे सेट पर उनकी पोजीशन के बारे में कुछ पता नहीं था. माधुरी के बारे में बाद में पता चला.

 

सबसे यादगार सीन

5/5
सबसे यादगार सीन

मुझे बाद में एहसास हुआ कि वो रो रही हैं. उसके बाद मैंने सांत्वना दी. तब मैंने उनसे कहा कि मैं अच्छा इंसान हूं. इसके बाद वो शॉट देने के लिए तैयार हो गई. यहां तक कि सीन खत्म होने के बाद लोगों ने तालियां बजाई थीं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;