Guess This Superstar: आज हम आपको एक ऐसे कलाकार की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे. एक समय ऐसा था जब वो अपनी फिल्म के लिए सिर्फ एक शो पाने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन आज उसकी मेहनत और लगन ने उसे एक बड़ी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. उसके सफर में लोगों का प्यार, सपोर्ट और भगवान की कृपा ने आज उसको फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. उसने अपने काम से ये साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और आज गांव की सिंपल लाइफ जी रहा है.
)
इस कलाकार ने अपनी फिल्मों में दिल और जान लगा दी. लंबे शूटिंग शेड्यूल और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद उसने हार नहीं मानी. उसकी इसी मेहनत और लगन ने आज उसको इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है जह लोग सुपरस्टार बनने के बाद लग्जरी लाइफ जीते हैं वहां ये सुपरस्टार अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव में रहता है. जहां उनके बच्चों ने जन्म लिया और वो भी वहीं के स्कूल में पढ़ते हैं. इतना हीं नहीं, इस सुपरस्टार की फिल्में करोड़ों में कमाई करती हैं.
)
अपने इस सफर को पूरा करने में उसकी टीम भी उसका साथ दे रही है, जिनको 3 साल लग गए. अपने एक इंटरव्यू में खुद इस सुपरस्टान ने बताया कि कैसे वे काम के साथ अपने घर और बच्चों की पढ़ाई का भी ध्यान रखते हैं. अब बात करते हैं उस कलाकार की, जो और कोई नहीं बल्कि ऋषभ शेट्टी हैं. उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के प्रमोशनल इंटरव्यू में खुलकर बताया कि शहर में परिवार के साथ इतने बड़े प्रोडक्शन को संभालना आसान नहीं था. उनकी फिल्म ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शानदार जीत दर्ज की.
)
उनकी इस फिल्म को बेस्ट एक्टर और बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला, जो उनके लिए एक बड़ी बात है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि रिलीज के बाद वो अपने गांव लौटें, जहां उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू की. ऋषभ के परिवार में उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी और दो बच्चे रंवित और राड्या हैं, जो उवकी इस फिल्म का अहम हिस्सा रहे हैं. जब उन्होंने फिल्म के लिए कुंदापुरा के गांव में बड़े सेट बनाए, तो वो अपने परिवार को भी शहर से वहीं ले आए. ऋषभ ने बताया कि उन्हें लगा इतने लंबे समय तक परिवार से दूर रहना सही नहीं होगा.
)
इसलिए बच्चों का एडमिशन पास के स्कूलों में कराया गया. उनके बच्चे उसी गांव में पैदा हुए थे, जहां पहली फिल्म की शूटिंग हुई थी. उन्होंने कहा कि ये पूरा सफर बेहद इमोशनल रहा है. गांव का वातावरण, लोगों का सहयोग और परिवार की मौजूदगी ने उन्हें प्रेरित किया. ऋषभ ने अपने एक्पीरियंस शेयर करते हुए बताया कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके जीवन की एक सफर रहा है. उनके बच्चे अब गांव में पढ़ाई कर रहे हैं और वहीं के माहौल में बड़े हो रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिला है.
)
ऋषभ शेट्टी ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों से उनका परिवार, बच्चे और दोस्त सभी ‘कांतारा’ की दुनिया का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने बताया कि पत्नी प्रगति ने हर मुश्किल समय में उनका साथ दिया. बिना उनके सहयोग के ये सफर संभव नहीं था. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो वे सोच रहे हैं कि बच्चों की आगे की पढ़ाई गांव में ही जारी रखें या उन्हें फिर से बैंगलोर भेजें. उनका मानना है कि परिवार और काम दोनों को साथ लेकर चलना ही असली सफलता है. बता दें, एक्टर 70 से 90 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़