Guess This Actress: हिंदी सिनेमाजगत में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिनका 90 के दौर में जलवा रहा. कई हसीनाओं का बॉलीवुड में आज भी दबदबा है तो कुछ शादी करके फिल्मों से दूर जिंदगी जी रही हैं. लेकिन आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी हीरोइन के बारे में बताएंगे जो उस वक्त टॉप की हसीना थीं. लेकिन सालों बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तड़प रही हैं.
48 साल की ये हसीना 90s में बॉलीवुड और साउथ दोनों की टॉप क्लास एक्ट्रेस थीं. इन्होंने हर उस सितारे के साथ उस वक्त काम किया जो टॉप एक्टर हुआ करते थे. लेकिन करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ अपना घर बसा लिया. इनकी आज दो बेटियां और एक बेटा है.लेकिन अब ये हसीना फिल्मों से सालों तक दूर रहने के बाद कमबैक की तैयारी में हैं.
ये हसीना कोई और नहीं रंभा है. इन्होंने मलयालम फिल्म में महज 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ विनीत थे और फिल्म 1992 में आई थी जिसका नाम 'सरगम' था. इसके अलावा 'सम्पाकुलम थचन' में काम किया.1993 में तेलुगू फिल्म Aa Okkadu Adusu में नजर आईं. इसके बाद तमिल फिल्म 'उजावन' में डेब्यू किया. इसके बाद कई सारी फिल्मों की झड़ी लगा दी.
इसके बाद रंभा ने 'अजागीय लैला' में हुस्न की ऐसी बिजली गिराई की वो देखते ही देखते ग्लोबल सनसेशन बन गईं. रंभा आखिरी बार 2010 में आई फिल्म Pen Singam दिखी थीं. जिसके बाद से स्क्रीन से गायब हो गई. जिसकी वजह उनकी शादी थी.
इसी साल रंभा ने कैनेडियन बिजनेस मैन इंद्रकुमार पद्मनाभन से ब्याह रचा लिया और विदेश सेटिल हो गईं. इसके बाद वो अपनी लाइफ में इतनी बिजी हो गईं कि फिल्मों का रुख ही नहीं किया.
हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद रियलिटी शो में बतौर जज जरूर आईं. जिसमें Maanada Mayilada, 'जोड़ी नंबर 1' और 'किंग ऑफ जूनियर' शामिल है. लेकिन उस वक्त भी अपनी दुनिया टीवी तक ही समेट ली.
वहीं, अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रंभा 'जोड़ी आर यू रेडी के' न्यू सीजन में नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि इसमें वो जज मीना का रिप्लेस कर सकती हैं. लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है. वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है कि रंभा फिल्मों में वापसी करने की भी प्लानिंग कर रही हैं. हाल ही में हुए एक फिल्म फेस्टिवल में प्रोड्यूसर Kalaipuli S. Thanu ने बताया कि 'रंभा 2000 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. उनके पति एक बड़े बिजनेसमैन हैं जिन्होंने उनसे रिक्वेस्ट की वो रंभा के लिए फिल्मों में किसी अच्छे ऑफर को देखें. मैंने भी इन्हें आश्वासन दिया.'
रंभा के हसबैंड की बात करें तो एक नामचीन कैनेडियन बिजनेसमैन हैं. उनके कई बिजनेस रन करते हैं. वो 'मैजिक वुल्ड' के डायरेक्टर हैं. जो कि एक नामी होम इंटीरियर कंपनी है. इसके अलावा इंद्रकुमार पांच कंपनियों को चलाते हैं. जिसमें से एक कंपनी रंभा के नाम पर है. जिसमें से कुछ चेन्नई में बेस्ड हैं. आपको बता दें, रंभा ने बॉलीवुड में 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' और 'बंधन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़