90s 6 Big TRP TV Shows: आजकल भले ही टीवी पर एक से बढ़कर एक नए शो आ रहे हैं, लेकिन 90 के दशक के सीरियल्स की बात ही कुछ और थी. उस समय जो शो आते थे, उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. आज भी लोग उन्हें यूट्यूब पर देखकर अपनी पुरानी यादें ताजा करते हैं. 90s के शोज की एक अलग ही पहचान थी, जो आज के शोज में नहीं दिखती. उन दिनों कुछ ऐसे सीरियल्स भी आए जिनकी TRP बहुत ज्यादा रही और वो हर घर में पसंद किए जाते थे.
'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो शो था, जो 1997 को दूरदर्शन पर शुरू हुआ था. इसमें मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और गंगाधर दोनों का किरदार निभाया था. ये कहानी एक ऐसे साधारण इंसान की थी, जो योग, ध्यान और आत्मबल से शक्तियों को हासिल करता है और शक्तिमान बन जाता है, जिसके बाद वो समाज में फैली बुराई से लड़ता है. बच्चों के बीच ये शो इतना फेमस था कि इसके टेलीकास्ट के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था. इसकी TRP 10 से भी ऊपर पहुंच गई थी, जो उस वक्त बड़ी बात थी.
'रामायण' एक धार्मिक शो था जो 1987 में आया था और 90 के दशक में दोबारा टेलीकास्ट किया गया. फिर इसके बार करोना के टाइम पर टेलीकास्ट किया गया था. इस शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. शो की TRP री-टेलीकास्ट में भी 15+ तक पहुंची थी, जो अपने आप में रिकॉर्ड था. ये शो वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित था. इसके देखते समय पूजा जैसा माहौल बन जाया करता था.
'देख भाई देख' एक कॉमेडी शो था जो 1993 में दूरदर्शन चैनल पर आया था. ये शो एक फैमिली ड्रामा शो था, जिसने लोगों को खूब हंसाया. इस शो में तीन पीढ़ियों को एक साथ दिखाया गया था. इसमें दिखाया गया कि कैसे रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं को हंसी-मजाक और समझदारी से हल किया जा सकता है. शेकर सुमन, सुषमा सेठ और नवनीत निशान जैसे कलाकारों ने इसमें काम किया था. इसकी TRP 5 से 6 के बीच रही और शहरी दर्शकों के बीच ये खासा फेमस हुआ करता था.
'तू तू मैं मैं' 1994 में शुरू हुआ एक मजेदार सास-बहू का शो था. इसमें रीमा लागू ने सास और सुप्रिया पिलगांवकर ने बहू का किरदार निभाया था. इस शो में सास-बहू की नोकझोंक को बड़े ही हंसी-मजाक वाले अंदाज में दिखाया गया था. इसमें झगड़ों में नेगेटिव नहीं थी, बल्कि प्यार और समझ के साथ दिखाया गया था. महिलाओं के बीच ये शो काफी फेमस हुआ था, जिसको काफी पसंद किया गया था. इसकी TRP 7-8 तक पहुंची थी. ये शो बाद में स्टार प्लस चैनल पर भी टेलीकास्ट किया गया था.
'अलिफ लैला' 1993 में शुरू हुआ एक जादू और मिस्ट्री से भरपूप शो था, जो '1001 अरेबियन नाइट्स' की कहानियों पर आधारित था. इसमें अली बाबा, अलादीन और सिंदबाद जैसी मशहूर कहानियां दिखाई गई थीं. शहबाज खान, सुधा चंद्रन और संजय बत्रा जैसे कलाकार शो में नजर आए थे. इस शो को बच्चों और यंगस्टर्स ने बहुत पसंद किया. इसकी TRP 6 से 7 तक गई थी और हर एपिसोड में कोई नई कहानी देखने को मिलती थी. इसकी सेटिंग, म्यूजिक और खास इफेक्ट्स दर्शकों को बहुत लुभाते थे.
'श्रीमान श्रीमती' एक शानदार कॉमेडी शो था जो 1994 में दूरदर्शन पर आया था. इसमें जतिन कनकिया, रीमा लागू, राकेश बेदी और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे. ये शो दो पड़ोसी परिवारों की मजेदार कहानी थी, जहां पति अपनी पड़ोसी की पत्नी से इंप्रेस रहते हैं. इस शो की कॉमेडी समय से आगे थी और आज भी इसके डायलॉग्स लोगों को याद हैं. इसकी TRP 5-6 रही और ये 90 के दशक के सबसे एंटरटेनमेंट टीवी शोज में गिना जाता था. आज भी इन सभी टीवी शो को लोग यूट्यूब पर देखते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़