Advertisement
trendingPhotos2800990
photoDetails1hindi

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का ₹31000 करोड़ का बिजनेस, कौन बनेगा इसका वारिस?

Sunjay Kapur Business: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार 12 जून को अचानक निधन हो गया था. इसके बाद से उनका पूरा परिवार टूट चुका है. बताया जा रहा था कि संजय कपूर ने गलती से मधुमक्खी को निगल लिया था, जिसके वजह से उनकी मौत हो गई. अब बड़ा सवाल ये उठता है कि इतने बड़े बिजनेस को अब कौन संभालेगा. उसका वारिस कौन बनेगा?

संजय कपूर की मौत

1/5
संजय कपूर की मौत

Karishma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Business: बॉलीवुड हसीना करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की अचानक हुई चौंकाने वाली मौत से हर कोई हैरान था. इसके बाद से उनका पूरा परिवार भी काफी टूट चुका है. संजय कपूर के करीबी ने बताया था कि उन्होंने गलती से मधुमक्खी को निगल लिया था, जिसके वजह से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद संजय कपूर का दम घुटने लगा था और फिर हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. संजय कपूर के साथ ये हादसा उस वक्त हुआ था जब वह लंदन में पोलो खेल रहे थे. 

परिवार में कौन-कौन?

2/5
परिवार में कौन-कौन?

संजय कपूर अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे. अचानक हुई संजय कपूर की मौत ने हर किसी को चौंका दिया था. बता दें कि संजय ने पहली शादी साल 1996 में और तीसरी शादी साल 2017 में की थी. अब संजय कपूर ने अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और बच्चों को अकेला छोड़कर दुनिया को अलविदा बोल दिया है. ऐसे में आपको बताते हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन था. 

कौन संभालेगा 31000 करोड़ का बिजनेस?

3/5
कौन संभालेगा 31000 करोड़ का बिजनेस?

संजय कपूर सुरिंदर और रानी कपूर के बेटे थे. साल 2003 में संजय ने अपने पिता का बिजनेस संभाला था. जिसके बाद साल 2015 में संजय के पिता का निधन हो गया था और फिर बिजनेस की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली थी. संजय कपूर की दो बहनें हैं. एक मंदिरा कपूर और दूसरी सुपर्णा मोटवानी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय कपूर के दुनिया से जाने के बाद अब उनका बिजनेस उनकी दोनों बहने संभालेंगी. बता दें कि संजय कपूर Sona Comstar के मालिक थे. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोना कॉमस्टार का मार्केट कैप करीब 31,000 करोड़ रुपए है.

 

करिश्मा से की दूसरी शादी

4/5
करिश्मा से की दूसरी शादी

बता दें कि संजय कपूर की पहली शादी नंदिता महतानी से हुई थी. नंदिता महतानी एक फैशन डिजाइनर थीं. संजय और नंदिता की शादी चार साल तक चली थी. नंदिता के साथ उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ था. इसके बाद साल 2003 में संजय ने करिश्मा कपूर से शादी की थी. करिश्मा और संजय के दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी. जिसका नाम समायरा और कियान है. इसके बाद दोनों का साल 2016 में तलाक हो गया. तलाक के बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी संजय कपूर पर थी. 

प्रिया सचदेव से की थी तीसरी शादी

5/5
प्रिया सचदेव से की थी तीसरी शादी

फिर साल 2017 में संजय कपूर ने एक्ट्रेस और मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की. संजय से शादी करने से पहले प्रिया एक बेटी की मां थीं. शादी के बाद संजय और प्रिया का एक बेटा अजारियस हुआ. जिसके बाद संजय कपूर के ऊपर चार बच्चों की जिम्मेदारी थी. इन चारों बच्चों और प्रिया सचदेव के साथ संजय खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे थे. वहीं संजय 12 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक थे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;