Advertisement
trendingPhotos2809699
photoDetails1hindi

48 करोड़ का आलीशान घर कहें या महल! माधुरी दीक्षित के बंगले का हर एक कोना काफी शानदार, क्या आपने देखी फोटो?

Madhuri Dixit Inside Home Photos: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही खूबसूरत वह अपनी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस का मुंबई में 48 करोड़ का रॉयल घर है, जो अंदर से किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं लगता है. माधुरी के घर के अंदर की तस्वीरें देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको एक्ट्रेस के घर के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं.

48 करोड़ वाला माधुरी का बंगला

1/6
48 करोड़ वाला माधुरी का बंगला

Madhuri Dixit Inside Home Photos: बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस के डांस को देख हर कोई उन पर फिदा हो जाता है. ऐसे में अगर आपने एक बार माधुरी दीक्षित के घर के अंदर की तस्वीरें देख लीं, तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. माधुरी का घर किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है. चलिए आपको दिखाते हैं लग्जरियस घर की तस्वीरें- 

माधुरी दीक्षित का घर

2/6
माधुरी दीक्षित का घर

माधुरी दीक्षित का घर काफी आलीशान है. उन्होंने अपने घर के हर एक कोने को काफी अच्छे से डिजाइन किया हुआ है. बाथरूम में ट्रांसपेरेंट डोर, बेडरूम में जबरदस्त पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है.

माधुरी दीक्षित का लिविंग रूम

3/6
माधुरी दीक्षित का लिविंग रूम

माधुरी दीक्षित ने अपने घर के लिविंग रूम को काफी अच्छे से डिजाइन किया है. लिविंग रूम में एक्ट्रेस ने नीले रंग के राउंड सोफे का सेट रखा हुआ है. सोफे के आस-पास टेबल और चेयर रखे हुए हैं. साथ ही साइड में एक पियानो रखा हुआ है. 

डाइनिंग एरिया

4/6
डाइनिंग एरिया

पेंटर एमएफ हुसैन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं. एमएफ ने माधुरी के लिए स्पेशल पेंटिंग बनाई थी. उनकी एक पेंटिंग को माधुरी ने अपने डाइनिंग एरिया में लगा रखा है, जो डाइनिंग एरिया की रंगत को बढ़ा रहा है. 

किचन

5/6
किचन

माधुरी दीक्षित के घर का किचन काफी खूबसूरत है. किचन काउंटर बीचों-बीच में बना हुआ है और ऊपर चिमनी लगी हुई है. एकदम सामने ग्लास का डोर है. उसी के साथ बालकनी जुड़ी हुई है. एक्ट्रेस का किचन काफी क्लासी लगता है. 

बेडरूम

6/6
बेडरूम

माधुरी दीक्षित का बेडरूम है. उन्होंने अपने बेडरूम को काफी खूबसूरती से डिजाइन करवा रखा है. माधुरी ने अपने बेडरूम में भी एमएफ हुसैन की पेंटिंग लगा रखी है. उनका बेडरूम काफी मॉडर्न स्टाइल का है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;