Advertisement
trendingPhotos2679825
photoDetails1hindi

माधुरी दीक्षित की वो 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड; आज भी देखने बैठो तो नहीं भरता दिल

Madhuri Dixit 8 Big Blockbuster Movies: माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सुपरस्टार रही हैं और आज भी उनकी खूबसूरती का जादू बरकरार है. 57 साल की उम्र में भी वो कमाल लगती हैं. आज भी वो खूबसूरती के साथ-साथ दमदार अभिनय, हिट फिल्मों और डांस मूव्स के लिए पसंद की जाती हैं. माधुरी ने अपने करियर में करीब 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. उनकी कुछ फिल्में इतनी शानदार हैं कि अगर देखना शुरू करें तो पूरी फिल्म खत्म किए बिना उठने का मन नहीं करता. 

बेटा (1992)

1/8
बेटा (1992)

'बेटा' (1992) इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म मां और बेटे के रिश्ते की कहानी थी, जिसमें सौतेली मां का लालच भी दिखाया गया है. इस फिल्म में माधुरी के गाने 'धक धक करने लगा' आज भी सुपरहिट है. 23.5 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और IMDb पर इसकी रेटिंग 6.2 है. 

देवदास (2002)

2/8
देवदास (2002)

'देवदास' (2002) संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के नॉवेल पर आधारित है और एक लव ट्रायएंगल की दुख भरी कहानी है. फिल्म की भव्यता और सेट डिजाइन ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 168 करोड़ की कमाई की थी. इसकी सिनेमैटोग्राफी और माधुरी दीक्षित के अभिनय को बहुत सराहा गया. इस प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग 7.5 है. 

दिल तो पागल है (1997)

3/8
दिल तो पागल है (1997)

'दिल तो पागल है' (1997) एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसे यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था. इसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी प्यार और डांस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक डांस ग्रुप के मेंबर्स के बीच कॉम्प्लिकेटेड इमोशनल रिलेशन दिखाए गए हैं. 9 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 71.86 करोड़ की कमाई की थी. आज भी ये दर्शकों को काफी पसंद है. इसके Netflix पर देख सकते हैं और IMDb पर इसकी रेटिंग 7.0 है. 

दिल (1990)

4/8
दिल (1990)

'दिल' (1990) इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और सईद जाफरी मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म दो कॉलेज के यंगस्टर्स के बीच की नोक-झोंक और फिर प्यार में बदलते रिश्ते को दिखाती है. फिल्म के गाने 'मुझसे शादी करोगी' और 'हमने घर छोड़ा है' बहुत फेमस हुए थे. सिर्फ 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की थी. इसे प्राइम वीडियो पर देख  सकते हैं और IMDb पर इसकी रेटिंग 6.6 है. 

खलनायक (1993)

5/8
खलनायक (1993)

'खलनायक' (1993) सुभाष घई द्वारा निर्देशित एक एक्शन क्राइम फिल्म थी. इसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का गाना 'चोली के पीछे' काफी विवादों में भी रहा, लेकिन बहुत फेमस भी हुआ. इस फिल्म की कहानी एक कुख्यात अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पकड़ने के लिए एक पुलिस अफसर (जैकी श्रॉफ) और उसकी प्रेमिका (माधुरी) संघर्ष करते हैं. 24 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. इसको प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी रेटिंग 7.1 है.

साजन (1991)

6/8
साजन (1991)

'साजन' (1991) लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. इसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी लव ट्रायएंगल पर आधारित है, जहां एक कवि और उसका दोस्त एक ही लड़की से प्यार करने लगते हैं. इस फिल्म का गाना 'बहुत प्यार करते हैं' आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. फिल्म का बजट 18.35 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसको आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और IMDb पर इसकी रेटिंग 7.2 है. 

तेजाब (1988)

7/8
तेजाब (1988)

'तेजाब' (1988) एक एक्शन-रोमांस फिल्म थी, जिसे एन. चंद्रा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म माधुरी दीक्षित के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई और इसका गाना 'एक दो तीन' आज भी बेहद फेमस है. इस फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की थी, जो उस समय के हिसाब से काफी बड़ी सफलता थी. इस फिल्म को आप YouTube पर देख सकते हैं और IMDb पर इसकी रेटिंग 6.9 है.

हम आपके हैं कौन (1994)

8/8
हम आपके हैं कौन (1994)

'हम आपके हैं कौन' (1994) एक मशहूर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. फिल्म में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे मुख्य भूमिका में थे. ये फैमिली के बीच रिश्तों और प्यार की खूबसूरती को दिखाती है. सिर्फ 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ तक की कमाई की थी. आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और IMDb पर इसकी रेटिंग 7.5 है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;