Advertisement
trendingPhotos2749462
photoDetails1hindi

रिमोट से बंद करने के बाद भी AC चूसता है बिजली! जल्दी से जान लें मशीन को बंद करने का सही तरीका

एसी को सिर्फ रिमोट से बंद करने की भूल बिजली का बिल बढ़ा सकती है. जानिए, एसी को बंद करने का सही तरीका क्या है?

एसी टिप्स

1/5
एसी टिप्स

अगर आप समय बचाने के कारण एयर कंडीशनर को सिर्फ रिमोट से बंद कर देते हैं और आपको लगता है कि एयर कंडीशनर को जाने वाली इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद हो गई है तो आप कहीं ना कहीं गलत हैं. ऐसा सोचकर अपना ही नुकसान करवा रहे हैं.

एसी को रिमोट से बंद करना

2/5
एसी को रिमोट से बंद करना

रिमोट कंट्रोल से ऑफ करने के बाद भी एयर कंडीशनर बिजली की खपत करता रहता है. कई बार पुराने AC को ऑन-ऑफ करने वाला रिले स्विच पूरी तरह से काम नहीं करता है. ऐसे में जब आप रिमोट कंट्रोल से इसे बंद करते हैं तो आपको लगता है कि एयर कंडीशनर ऑफ हो चुका है लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है.

एसी को बंद कैसे करें

3/5
एसी को बंद कैसे करें

स्प्लिट एयर कंडीशनर में एक आउटर यूनिटघर के बाहर लगाया जाता है. जब आप एयर कंडीशनर को रिमोट से ऑफ करते हैं तो एयर कंडीशनर की LED लाइट ऑफ हो जाती है लेकिन आउटडोर यूनिट बिजली कंज्यूम कर सकता है.

आउटडोर यूनिट रह सकता है ऑन

4/5
आउटडोर यूनिट रह सकता है ऑन

एयर कंडीशनर के PCB बोर्ड का रिले स्विच खराब हो जाने के बाद आउटर यूनिट ऑन रहता है. जिसकी वजह से ये लगातार बिजली की खपत करता रहता है.

डायरेक्ट स्विच से भी ऑफ करें AC

5/5
डायरेक्ट स्विच से भी ऑफ करें AC

इसी वजह से एसी को सिर्फ रिमोट से बंद करने की गलती नहीं करनी चाहिए. ध्यान दें की एसी को पहले रिमोट से बंद करें उसके बाद डायरेक्ट स्विच से भी प्लग आउट कर दें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;