Advertisement
trendingPhotos2765044
photoDetails1hindi

सिर्फ 10 मिनट में कूल-कूल कर देगा AC! 4 टिप्स जो गर्मी में कमरे में बना देंगे शिमला-मनाली

सिर्फ 10 मिनट में कमरे को AC कूल-कूल कर देगा. इसके लिए 4 टिप्स आपके काम आ सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप बिजली सेविंग भी कर सकते हैं.

एसी यूज टिप्स

1/5
एसी यूज टिप्स

एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान अगर आप रखते हैं तो कमरे को जल्दी ठंडा करने में मदद मिल सकती है. साथ ही ऐसा कर के बिजली सेविंग भी आप कर सकते हैं.

सही टेंपरेचर सेट करें

2/5
सही टेंपरेचर सेट करें

गर्मियों में 24 से 26 डिग्री पर AC चलाना बेस्ट रहता है. इससे बिजली की खपत भी कम होती है. साथ ही कमरा भी जल्दी ठंडा करने में मदद मिलती है. बार-बार एसी का टेंपरेचर कम ज्यादा करने से एसी पर लोड ज्यादा बढ़ सकता है.

Fan Mode का सही इस्तेमाल करें

3/5
Fan Mode का सही इस्तेमाल करें

AC को हमेशा पंखे के साथ इस्तेमाल करें. ऐसा करने से एसी कमरे को जल्दी ठंडा करेगा. जब कमरा ठंडा हो जाए, तो AC का Fan Mode ऑन करें. इससे कंप्रेसर बंद रहेगा और बिजली की बचत होगी. 

फिल्टर को समय-समय पर साफ करें

4/5
फिल्टर को समय-समय पर साफ करें

एसी के एयर फिल्टर को हर 15-20 दिन में या महीने में 2 बार जरूर साफ करें. गंदे फिल्टर से कूलिंग घटती है और बिजली की खपत भी बढ़ सकती है. एसी का फिल्टर साफ होगा तो कमरे को कूल करने में ज्यादा समय नहीं लगता है.

कमरे को सील कर दें

5/5
कमरे को सील कर दें

कमरा सील रखें (No Leakage), यानी ध्यान दें कि दरवाजे, खिड़की ठीक से बंद हों. ठंडी हवा बाहर और गर्म हवा अंदर न आए. ऐसा करने से एसी कमरे को ज्यादा और जल्दी कूल करने में मदद कर सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;