Advertisement
trendingPhotos2753726
photoDetails1hindi

कमरा ठंडा होने के बाद AC अपने आप ही हो जाएगा बंद! इस तरह से बचेगा बिजली का बिल

कमरा ठंडा होने के बाद AC अपने आप ही बंद हो जाएगा! जानें कैसे एसी के खास फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है और बिजली का बिल बचाने में मदद मिल सकती है?

एसी टिप्स

1/5
एसी टिप्स

गर्मी के मौसम में पंखा, कूलर और AC ही हैं जो लोगों को गर्मी से राहत देने का काम कर रहे हैं. एसी का इस्तेमाल करने के बाद महीने का बिजली का बिल बढ़ सकता है. ऐसे में एसी के एक फीचर का इस्तेमाल कर के आप आसानी से बिजली के बिल को बचा सकता है. 

एसी

2/5
एसी

यूं तो एसी को 24 घंटों में से 8 से 10 घंटे ही इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इससे मशीन की लाइफ बढ़ सकती है. साथ ही बिजली के बिल भी ज्यादा आने से रोका जा सकता है लेकिन एसी के खास फीचर इस्तेमाल कर के एसी को ऑटोमेटिकली बंद किया जा सकता है.

एसी टाइमर का यूज

3/5
एसी टाइमर का यूज

दरअसल, ज्यादातर स्मार्ट एसी में टाइमर का फीचर दिया गया होता है. अगर इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो एसी तय किए गए टाइम पर एसी अपने आप ही बंद हो जाता है. जिससे बिजली का बिल बढ़ने से बचाया जा सकता है. 

खुद-ब-खुद कैसे बंद होगा एसी

4/5
खुद-ब-खुद कैसे बंद होगा एसी

रूटीन के दिनों में तो तय समय सीमा पर सो कर उठ जाते हैं लेकिन ज्यादातर छुट्टी के दिनों में ये फीचर बेहद काम में आने वाला फीचर है. छुट्टी के दिनों में एसी में टाइमर लगाकर सोने के बाद आपको एसी को बंद करने की चिंता से मुक्ति मिल सकती है.

स्मार्ट एसी फीचर्स

5/5
स्मार्ट एसी फीचर्स

आप सेट कर सकते हैं कि AC कितने घंटे बाद अपने आप बंद हो जाए. अगर आप सोते समय AC चलाते हैं और 8 घंटे बाद बंद करना चाहते हैं, तो Timer 8hr पर सेट करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;