Advertisement
trendingPhotos2761705
photoDetails1hindi

लिवर की समस्या में अमृत है ये हरा पत्ता, आचार्य बालकृष्ण ने बताया सेवन करने का तरीका!

Sharapunkha For Liver Disease: आजकल खराब लाइफस्टाइल के कारण काफी लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन आज हम आपको लिवर की समस्या के उपाय के बारे में बताएंगे.

लिवर

1/5
लिवर

हमारे शरीर में मौजूर हर एक पार्ट का अलग-अलग कार्य होता है. लेकिन आज कल बाहर का खाना और खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारे शरीर में कई तरह की परेशानियां हो रही है. दरअसल आज कल कई लोग लिवर की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. अगर आपको भी लीवर की समस्या है तो आज हम आपको इसके उपाय के बारे में बताएंगे. 

 

इम्यून सिस्टम

2/5
इम्यून सिस्टम

आपको बता दें कि हमारे शरीर में लिवर एक महत्वपूर्ण अंग है. लिवर हमारे शरीर को टॉक्सिन्स करता है और पाचन में मदद करता है और साथ ही इम्यून सिस्टम को कंट्रोल में रखता है. अगर आपको लिवर की समस्या है तो आप शरपुंखा का यूज कर सकते हैं. 

 

शरपुंखा

3/5
शरपुंखा

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार किसी को भी लिवर की समस्या है तो शरपुंखा का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको लिवर की दिक्कत है तो आप शरपुंखा के 5-10 ग्राम पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं और इसका सेवन करें.

जड़ी-बूटी

4/5
जड़ी-बूटी

आपको बता दें कि शरपुंखा को साइंस की भाषा में 'Tephrosia purpurea'  के नाम से जाना जाता है. दरअसल पहले के जमाने में लोग इस जड़ी-बूटी का यूज किया करते थे. बता दें कि ये शरपुंखा जड़ी-बूटी भारत में पाई जाती है. ये पूरे साल पाई जाती है. 

 

आचार्य बालकृष्ण

5/5
आचार्य बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार शरपुंखा लिवर सहित कई बीमारियों में कारगर होता है. जैसे-सूजन रोधी, घाव नाशक और घाव भरने में मदद करता है. दरअसल शरपुंखा लिवर के साथ त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है. 

 

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें…

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;