Advertisement
trendingPhotos2683691
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री की वो हसीना, जिसका रूप-रंग बन गया था दुश्मन, बार-बार झेला रिजेक्शन, 32 की उम्र में बनीं 3010 करोड़ के साम्राज्य की बहू

Guess This Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं होता. यहां हर किसी को कड़ी मेहनत और कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग शुरुआत से ही लकी होते हैं, जबकि कुछ को सफलता पाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है. कई बार टैलेंट के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिलता और कई बार सिर्फ लुक्स के आधार पर भी जज किया जाता है. खासतौर पर जब कोई नया चेहरा इंडस्ट्री में कदम रखता है, तो उसे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जैसे इस हसीना को करना पड़ा था. 

कई सालों से इंडस्ट्री में कर रहीं काम

1/5
कई सालों से इंडस्ट्री में कर रहीं काम

आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद को बहुत साधारण सा मानती थी. उसने कभी नहीं सोचा था कि वो ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बना पाएगी. कॉलेज के दौरान उसके दोस्त ने उसे एक ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए कहा. पहले तो उसे लगा कि वो इसमें सफल नहीं हो पाएगी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और ऑडिशन दिया. हालांकि, उसे वहां पर कई तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा और उसके लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया, लेकिन बाद में इंडस्ट्री की रानी बन गईं. 

कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

2/5
कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

हम यहां 32 साल की हसीना शोभिता धुलिपाला की बात कर रहे हैं, जो आज इंडस्ट्री की सक्सेसफुल और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऑडिशन के दौरान उन्हें इस कदर अपमानित किया गया कि उनकी जगह एक विज्ञापन में एक कुत्ते को कास्ट कर लिया गया. ये उनके लिए बहुत बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय इसे अपनी ताकत बनाया. इसके बाद, उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और कई खिताब भी जीते.

बिजनेम में ली डिग्री, लेकिन बन गईं एक्ट्रेस

3/5
बिजनेम में ली डिग्री, लेकिन बन गईं एक्ट्रेस

31 मई, 1992 को विशाखापत्तनम में जन्मीं शोभिता धुलिपाला के पिता मर्चेंट नेवी में इंजीनियर थे और मां टीचर थीं. उनका बचपन बेहद साधारण था, लेकिन उन्हें बचपन से ही डांस और कला में काफी इंटरेस्ट था. उन्होंने भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी जैसे शास्त्रीय नृत्य सीखे. पढ़ाई के मामले में भी वो काफी होशियार थीं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एचआर बिजनेस और इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की. इसके बाद, उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय में करियर बनाने का फैसला किया और कई ऑडिशन दिए.

शोभिता धुलिपाला का करियर

4/5
शोभिता धुलिपाला का करियर

शोभिता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 2013 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनर-अप रही थीं. इसके बाद उन्होंने 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'गुडाचारी' (2018), 'मेड इन हेवन' (2019), 'मूथोन' (2019), 'कुरुप' (2021) और 'पोन्नियिन सेलवन' (2022) जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज में काम किया. हाल ही में, उन्होंने 'द नाइट मैनेजर' (2023) और 'मंकी मैन' (2024) में भी काम किया, जिससे उनकी पहचान और मजबूत हुई.

हैं 3010 करोड़ के साम्राज्य की बहू

5/5
हैं 3010 करोड़ के साम्राज्य की बहू

साउथ और बॉलीवुड के अलावा शोभिता ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. आज शोभिता एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नागा चैतन्य की पत्नी भी हैं. दोनों एक 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 2024 में शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर फिल्म के 70 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ रुपये है, जबकि नागा चैतन्य की टोटल नेटवर्थ 154 करोड़ रुपये है. वहीं, नागार्जुन की टोटल नेटवर्थ 3010 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;