OTT Action Thriller Must Watch Film: बॉलीवुड में खून खराबा, चोरी चकारी और गैंगस्टर्स हर मुद्दे पर फिल्में बनती है और खूब पैसा कमाती हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जो ऐसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. इसमें उस टॉपिक के बारे में बात की गई है जहां पर ये लोग रोजाना अपनी जान को जोखिम में डालकर हजारों लोगों की जान बचाते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि लोगों की जान बचाने वाले इन रियल हीरोज के सेक्रिफाइज को कोई याद रखता है. 2 घंटा 2 मिनट की इस फिल्म में ऐसे कई पहलुओं को दिखाया गया है जो आपकी आंखें नम करने के लिए काफी है.
इस फिल्म की कहानी विट्ठव राव का रोल निभा रहे प्रतीक गांधी से शुरू होती है. जो फायर स्टेशन का हेड है. उसके परिवार में वाइफ और बेटा है. अपने डिपार्टमेंट में भले ही लोगों की नजरों में हीरो है. लेकिन परिवार के लिए असरी हीरो उसका पुलिस वाला साला है जिसके रोल में दिव्येंदु शर्मा है. जो समित सावंत के किरदार में हैं.
समित और विट्ठल की बिल्कुल नहीं बनती है. विट्ठल पुलिस वालों से हमेशा इस बात से खफा रहता है कि ज्यादातर हादसों में पुलिस से पहले फायर फाइटर्स पहुंचते हैं. लेकिन उनके काम को अनदेखा किया जाता है और सारी वाहवाही पुलिस ले जाती है. विट्ठल की टीम में कई ऐसे जाबाज फायर फाइटर्स हैं जो अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं और ईमानदारी से अपने फर्ज को निभाते हैं.
इस फिल्में आग लगने वाले कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस फिल्म का हर एक सीन आपके दिमाग में यही सवाल खड़ा करेगा कि क्या वाकई इन फायर फाइटर्स के अपनी जान की बाजी लगाने वाले बलिदान को कोई याद रखता है. कई ऐसे फाइटर्स हैं जो दूसरों को तो बचा लेते हैं लेकिन उनकी अपनी जान की बाजी लगा देते हैं.
इस फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि कई बार आग लोगों को षड़यंत्र का हिस्सा होती है जिसकी वजह से कई फायर फाइटर्स को अपनी जान जोखिम में डालनी होती है और कइयों की तो जान भी दूसरों को बचाने में चली जाती है. इस सीरीज में प्रतीक गांधी,दिव्येंदु शर्मा,सैयमी खेर,सई ताम्हनकर और अनंत जोग हैं.
ये फिल्म 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. ये आते ही ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है और नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस सीरीज का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़