Mayday, Mayday, Mayday! प्लेन में कई सारे नियम होते हैं जो कि केवल पायलट और एटीसी (Air Traffic controler) को पता होता है, आज हम आपको बताएंगे प्लेन से जुड़े जरूरी नियमों के बारे में.
जब कभी भी प्लेन में कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो उस दौरान पायलट और एटीसी आपस में -Mayday MayDay Mayday कोड वर्ड का यूज करते हैं.
ये वो कोड वर्ड है जो एक पायलट कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहेगा. क्योंकि इसका मतलब बहुत बड़ी मुसीबत आ चुकी है बता दें कि मेडे शब्द का इस्तेमाल दुनिया भर में रेडियो कम्यूनिकेशन के जरिये बुरे समय में कॉल करने के लिए इस्तेमाल जाता है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) विमान को एक विशिष्ट चार अंकों का कोड देता है और इसे स्क्वाड कोड कहा जाता है. बता दें कि पायलट इस कोड का इस्तेमाल विमान को पहचानने के लिए करते हैं और ये कोड ATC को विमान की स्थित के बारे में जानकारी देता है.
अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपने अक्सर सुना होगा की पायलट टेक ऑफ करते वक्त रॉजर शब्द का इस्तेमाल करता है लेकिन आपको इसका मतलब पता नहीं होता है इसका मतलब ये होता है कि पायलट को ATC के द्वारा दि गई जानकारी सफलता पुर्वक मिल चुकी है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़