Ahoi Ashtami 2025 Lucky Zodiac: अहोई अष्टमी पर ग्रह-नक्षत्र ऐसे शुभ योग बना रहे हैं जो पूजा-पाठ का कई गुना ज्यादा फल देंगे. साथ ही वृषभ समेत 3 राशि वालों को बहुत लाभ भी देंगे.
)
Ahoi Ashtami 2025 Lucky Zodiac: 13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी मनाई जाएगी. संतान की सुरक्षा और दीर्घायु होने के लिए यह व्रत रखा जाता है. इस साल अहोई अष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, आद्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, परिधि योग और बव करण योग का शुभ संयोग बन रहा है. इसके अलावा 13 अक्टूबर को ही मंगल ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करके विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
)
इन सभी योगों में अहोई अष्टमी की पूजा करने से अहोई माता विशेष कृपा करेंगी. वहीं ज्योतिष के अनुसार अहोई अष्टमी का दिन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. इन लोगों के रुके हुए काम बनेंगे. धन लाभ होगा. जीवन में खुशियां आएंगी.
)
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह अहोई अष्टमी बेहद मंगलदायी साबित हो सकती है. संतान से सुख मिलेगा. उसे उपलब्धि हासिल हो सकती है. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ होगा. नए अवसर मिलेंगे. जीवन में नई और सकारात्मक शुरुआत होगी.
)
कर्क राशि के जातकों को अहोई अष्टमी परिवार में प्रेम और एकजुटता देगी. आप पूरा दिन आनंद में बिताएंगे. संतान की ओर से शुभ सूचना मिल सकती है. आर्थिक मजबूती मिलेगी.
)
कन्या राशि वाले लोगों को अहोई अष्टमी के दिन जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. अहोई माता के आशीर्वाद से परिवार में खुशियां आएंगी. जो दंपत्ति संतान प्राप्ति चाहते हैं, उन्हें भी जल्द गुड न्यूज मिल सकती है. धन लाभ होने के योग हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़