AC Blast: गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करते हैं. चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए लोग दिन-रात इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, थोड़ी सी लापरवाही महंगी AC को कबाड़ में बदल सकती है. आपने AC में धमाकों की खबरें सुनी होंगी और यह कोई मामूली बात नहीं है. कुछ बुनियादी बातों को नजरअंदाज करने से आपका AC कभी भी बम की तरह फट सकता है और कबाड़ बन सकता है. आइए आपको बताते हैं कि एसी चलाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कई लोग AC को लगातार चलाते रहते हैं. ऐसा न करें. इससे एसी ओवरहीट हो सकता है. याद रखें हर मशीन को ब्रेक की जरूरत होती है. लंबे समय तक लगातार चलाने से AC के पार्ट्स गर्म हो सकते हैं और उनमें आग लग सकती है. कुछ घंटों के इस्तेमाल के बाद AC को बंद कर दें उसे ठंडा होने दें.
AC से आने वाली किसी भी असामान्य आवाज या गंध को अनदेखा न करें. अगर आपको लगे कि AC ठीक से काम नहीं कर रहा है या उसमें से कोई अजीब आवाज आ रही है, तो तुरंत उसे बंद करें और किसी मैकेनिक को दिखाएं. यह किसी बड़ी खराबी का संकेत हो सकता है.
बिजली के तारों और कनेक्शन की नियमित जांच भी जरूरी है. ढीले या क्षतिग्रस्त तार शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकते हैं. सुनिश्चित करें कि AC का प्लग सॉकेट में ठीक से लगा हो और बिजली के तार कहीं से कटे या छिले न हों.
AC के आसपास हवा का आवागमन सही होना चाहिए. अगर आपने AC की आउटडोर यूनिट के आसपास सामान रखा है या उसे किसी तंग जगह पर लगाया है, तो इससे उसकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है. आउटडोर यूनिट को खुली और हवादार जगह पर रखें.
सबसे आम गलती है AC की नियमित सर्विसिंग न कराना. जिस तरह गाड़ी को समय-समय पर सर्विसिंग की जरूरत होती है, उसी तरह AC के फिल्टर, कॉइल और गैस की जांच भी जरूरी है. धूल और गंदगी जमने से कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है, जिससे वह ज्यादा गरम हो सकता है. यह ओवरहीटिंग आग लगने का कारण बन सकती है. साल में कम से कम एक बार किसी पेशेवर से AC की सर्विसिंग जरूर कराएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़